ETV Bharat / state
जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल, अभिनेत्री चाहत पांडे ने लिया हिस्सा - दमोह शहर
दमोह के जबेरा में शहर के युवाओं ने ठंड में जरूरतमंदों को राहत देने के लिए एक कार्यक्रम रखा, जिसमें सैकड़ों लोगों को कंबल बांटे गए.
जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल
By
Published : Dec 26, 2019, 3:36 PM IST
दमोह। जिले के जबेरा में मुनि प्रबुद्ध सागर के प्रवचनों से प्रभावित होकर शहर के युवाओं ने ठंड में जरूरतमंदों को राहत देने के लिए एक कार्यक्रम रखा, जिसमें सैकड़ों लोगों को कंबल बांटे गए. यह मुहिम शहर के ही एक शिक्षक ने अपने साथियों के साथ मिलकर शुरू की थी, जिसे अब सभी लोगों का सहयोग मिल रहा है.
जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल
शहर के युवाओं के इस पहल को सराहने और सहयोग करने के लिए इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक धर्मेंद्र सिंह और टीवी कलाकार चाहत पांडेय ने भी शिरकत की और युवाओं को उत्साह वर्धन किया. कार्यक्रम में चाहत पांडे ने कहा कि अगर कोई सेवा है तो वह मानव सेवा ही है. वहीं विधायक धर्मेंद्र सिंह ने भी इस कार्यक्रम की प्रशंसा की और कहा इस तरह का कार्यक्रम मिशाल है.
कार्यक्रम के अंत में इसके संयोजक राजेश जैन ने कहा कि चाहत पांडे ने जिले का नाम रोशन करने किया, अब वो इस तरह के मानवता के कार्य में अपनी उपस्थिति और सहभागिता जताकर हम सभी को गौरवान्वित कर रहे हैं. राजेश जैन ने कहा कि मानव जीवन की सफलता दूसरों के दुख को दूर करने में ही है.
दमोह। जिले के जबेरा में मुनि प्रबुद्ध सागर के प्रवचनों से प्रभावित होकर शहर के युवाओं ने ठंड में जरूरतमंदों को राहत देने के लिए एक कार्यक्रम रखा, जिसमें सैकड़ों लोगों को कंबल बांटे गए. यह मुहिम शहर के ही एक शिक्षक ने अपने साथियों के साथ मिलकर शुरू की थी, जिसे अब सभी लोगों का सहयोग मिल रहा है.
जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल
शहर के युवाओं के इस पहल को सराहने और सहयोग करने के लिए इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक धर्मेंद्र सिंह और टीवी कलाकार चाहत पांडेय ने भी शिरकत की और युवाओं को उत्साह वर्धन किया. कार्यक्रम में चाहत पांडे ने कहा कि अगर कोई सेवा है तो वह मानव सेवा ही है. वहीं विधायक धर्मेंद्र सिंह ने भी इस कार्यक्रम की प्रशंसा की और कहा इस तरह का कार्यक्रम मिशाल है.
कार्यक्रम के अंत में इसके संयोजक राजेश जैन ने कहा कि चाहत पांडे ने जिले का नाम रोशन करने किया, अब वो इस तरह के मानवता के कार्य में अपनी उपस्थिति और सहभागिता जताकर हम सभी को गौरवान्वित कर रहे हैं. राजेश जैन ने कहा कि मानव जीवन की सफलता दूसरों के दुख को दूर करने में ही है.
Intro:सिने स्टार चाहत पांडेय एव जबेरा विधायक ने जरूरमन्दों को कम्बल वितरित किए
जबेरा-- सदी के अद्भुत सन्त आचार्य श्री विद्यासागर जी मुनिमहाराज के शुभाशीष से उनके परमशिष्य मुनि प्रबुध्दसागर की वाणी से प्रभावित होकर जबेरा ग्राम के युवा शिक्षक के माध्यम से आज सैकड़ो असहायों गरीबो एव निशक्तों जरूरतमन्दों को इस कड़ाके की ठंड में राहत देने का कार्य हो रहा है। अब जरूरमन्दों की इस पीड़ा को हरने युवा शिक्षक ने अपने साथियों के माध्यम से जो मुहिम ग्राम के सभी वर्ग और सभी के सहयोग लेकर आगे बढ़ाई है। आज वह फलीभूत नजर आ रही क्योकि इसमे प्रतिदिन नए नए विख्यात लोग जुड़कर इसमे अपना योगदान दे रहे है इसी कड़ी में कम्बल वितरण कार्यक्रम को सहभागिता देने जबेरा के विधायक धर्मेंद्र सिंह पहुचे।वही जी टी जैसे राष्ट्रीय टीव्ही चैनल की कलाकर चाहत पांडेय ने कार्यक्रम में कम्बल वितरण कर गरीबो की सेवा का संदेश जनजन तक पहुचा दिया। चाहत पांडे ने अपने सन्देश में कहा कि अगर कोई सेवा है तो वह मानव सेवा ही है। वही जबेरा विधायक ने मानव सेवा के इस कार्य की भूरिभूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि युवा शिक्षक द्वारा किये जा रहे कार्य को सभी को मिलकर आगे बढ़ाकर मानवता के लिए मिसाल छोड़नी चाहिए । वही इस कार्यक्रम के संयोजक एवम कम्बल वितरण कर रहे शिक्षक राजेश जैन ने कहा कि आज जिन्हें हम टीवी पर प्रत्येक दिन देखते है वह उसमे जिले का गौरव बड़ा रही है पर आज उनका सौदर्य ओर बढ़ गया जब उन ने मानवता के कार्य मे अपनी उपस्थिति ओर सहभागिता देकर गरीबो को कम्बल वितरित किया। क्योंकि मानव जीवन की सफलता दुसरो के दुख को दूर करने में ही है । वही इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कम्बल वितरित किये गए। जिसमे जबेरा के गणमान्य नागरिक सहित सभी बुद्धिजीवी एव प्रशासनिक अधिकारी , शिक्षक , समाजजन उपस्थित थे । जिनमें विशेष रूप से जैन समाज अध्यक्ष राजकुमार चौधरी, डॉ कस्तूरचंद, डॉ हुकुमचंद , मिट्ठूलाल सिंघई,राजकुमार जैन बांदकपुर,सचिन जैन,विनोद मलैया,पदम चौधरी,पवन सिंघई, राजेश सिंघई , आर बी मिश्रा, रविशंकर बाजपेई, सन्तोष कुमार, सन्तोष तिवारी, किशन शर्मा,संजय जैन,शैलेन्द्र जैन, नारायण शर्मा , ओमपी शर्मा,राजेन्द्र जैन,शैलू जैन,अभिषेक जैन,भाजपा मंडल अध्यक्ष जुगल शर्मा,विधायक प्रतिनिधि सहारा ठाकुर,अनमोल राय,अरविंद चौधरी, डॉ मनोज जैन,राजा जैन,मोंटी मलैया, सन्दीप सिंघई, रवि चौधरी, मोंटू जैन, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।Body:सिने स्टार चाहत पांडेय एव जबेरा विधायक ने जरूरमन्दों को कम्बल वितरित किए
जबेरा-- सदी के अद्भुत सन्त आचार्य श्री विद्यासागर जी मुनिमहाराज के शुभाशीष से उनके परमशिष्य मुनि प्रबुध्दसागर की वाणी से प्रभावित होकर जबेरा ग्राम के युवा शिक्षक के माध्यम से आज सैकड़ो असहायों गरीबो एव निशक्तों जरूरतमन्दों को इस कड़ाके की ठंड में राहत देने का कार्य हो रहा है। अब जरूरमन्दों की इस पीड़ा को हरने युवा शिक्षक ने अपने साथियों के माध्यम से जो मुहिम ग्राम के सभी वर्ग और सभी के सहयोग लेकर आगे बढ़ाई है। आज वह फलीभूत नजर आ रही क्योकि इसमे प्रतिदिन नए नए विख्यात लोग जुड़कर इसमे अपना योगदान दे रहे है इसी कड़ी में कम्बल वितरण कार्यक्रम को सहभागिता देने जबेरा के विधायक धर्मेंद्र सिंह पहुचे।वही जी टी जैसे राष्ट्रीय टीव्ही चैनल की कलाकर चाहत पांडेय ने कार्यक्रम में कम्बल वितरण कर गरीबो की सेवा का संदेश जनजन तक पहुचा दिया। चाहत पांडे ने अपने सन्देश में कहा कि अगर कोई सेवा है तो वह मानव सेवा ही है। वही जबेरा विधायक ने मानव सेवा के इस कार्य की भूरिभूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि युवा शिक्षक द्वारा किये जा रहे कार्य को सभी को मिलकर आगे बढ़ाकर मानवता के लिए मिसाल छोड़नी चाहिए । वही इस कार्यक्रम के संयोजक एवम कम्बल वितरण कर रहे शिक्षक राजेश जैन ने कहा कि आज जिन्हें हम टीवी पर प्रत्येक दिन देखते है वह उसमे जिले का गौरव बड़ा रही है पर आज उनका सौदर्य ओर बढ़ गया जब उन ने मानवता के कार्य मे अपनी उपस्थिति ओर सहभागिता देकर गरीबो को कम्बल वितरित किया। क्योंकि मानव जीवन की सफलता दुसरो के दुख को दूर करने में ही है । वही इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कम्बल वितरित किये गए। जिसमे जबेरा के गणमान्य नागरिक सहित सभी बुद्धिजीवी एव प्रशासनिक अधिकारी , शिक्षक , समाजजन उपस्थित थे । जिनमें विशेष रूप से जैन समाज अध्यक्ष राजकुमार चौधरी, डॉ कस्तूरचंद, डॉ हुकुमचंद , मिट्ठूलाल सिंघई,राजकुमार जैन बांदकपुर,सचिन जैन,विनोद मलैया,पदम चौधरी,पवन सिंघई, राजेश सिंघई , आर बी मिश्रा, रविशंकर बाजपेई, सन्तोष कुमार, सन्तोष तिवारी, किशन शर्मा,संजय जैन,शैलेन्द्र जैन, नारायण शर्मा , ओमपी शर्मा,राजेन्द्र जैन,शैलू जैन,अभिषेक जैन,भाजपा मंडल अध्यक्ष जुगल शर्मा,विधायक प्रतिनिधि सहारा ठाकुर,अनमोल राय,अरविंद चौधरी, डॉ मनोज जैन,राजा जैन,मोंटी मलैया, सन्दीप सिंघई, रवि चौधरी, मोंटू जैन, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।Conclusion: