छिंदवाड़ा। ग्रामीण अंचल के तराई गांव में अचानक मिट्टी धंसने में सास-बहू की मौत हो गई. हादसे के बाद गांववालों ने पुलिस को सूचना दी, जहां मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बुलडोजर की मदद से मिट्टी खदान में धंसी महिलाओं के शवों को निकलवाया. फिलहाल मृत महिलाओं के शवों को परीक्षण के लिए दमुआ स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है.
छुई मिट्टी खोदने गई थी सास-बहू
टीआई कोमल दीयावार ने बताया कि यह दर्दनाक घटना तराई पंचायत के मजरे सिदालढाना में हुई. इस हादसे में छुई मिट्टी खोदने गई सास-बहू की मिट्टी में धंसने से मौके पर ही मौत हो गई.
घर में पुताई के लिए उपयोग लाई जाती है छुई मिट्टी
परिजन बतरलाल ने बताया कि गांव में छुई मिट्टी घर को लीपने-पोतने के लिए महत्वपूर्ण है. इस मिट्टी को निकालने के लिए आज सुबह उसकी पत्नी सरना, माता और अन्य महिला गई हुई थी. उन्होंने काफी मिट्टी इकट्ठा भी कर ली थी. इसी बीच ऊपर से अचानक मिट्टी धंसकने लगी, जिसमें माता और सरना दोनों दब गए. हादसे के बाद अन्य महिला ने घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने घटना से अवगत कराया गया.