छिंदवाड़ा। जिले के पर्वतारोही नीरज डेहरिया ने 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन कश्मीर से लद्दाख रीजन स्थित माउंट मचोई पीक फतह की. पूरे भारत से आये पर्वतारोहियों के दल में मध्यप्रदेश से नीरज ने यह कामयाबी पाई. 66 सदस्यों के दल में से 41 सदस्यों ने मचोई की चोटी को फतह किया. मचोई चोटी की ऊंचाई 5793 मीटर है.
24 दिन में तय किया सफर : पर्वतारोही नीरज डेहरिया ने बताया कि इस अभियान में उनके दल को 24 दिन का समय लगा. उल्लेखनीय है कि नीरज डेहरिया ने इसी वर्ष माह अप्रैल-मई 2022 में अरुणाचल प्रदेश की गौरीचिन ग्लेशियर पीक भी फतह की थी.
लाल किला तक साइकिल यात्रा : विगत दिनों अगस्त 2022 में "हर घर तिरंगा अभियान" को जन-जन तक फैलाने के लिये दिल्ली के लाल किला तक साइकिल यात्रा 1050 किलोमीटर मात्र 8 दिन में पूरी कर चुके हैं. चौरई तहसील के छोटे से गांव माचीवाड़ा निवासी नीरज के पिता शिवप्रसाद डेहरिया गरीब किसान हैं. नीरज की मातादी गीता डेहरिया गृहणी हैं. नीरज 3 बहनों के बीच अकेले भाई हैं.
Poor farmer son Neeraj Dehria, Neeraj Dehria hoisted tricolor, Neeraj Dehria Mount Machoi