ETV Bharat / state

MP Election 2023: छिंदवाड़ा पर BJP की पैनी नजर, भाजपा के दिग्गज भी मानते हैं कमलनाथ को सशक्त नेता, बोले- उनके पास मोहिनी मंत्र

एमपी में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी और कांग्रेस जोड़-तोड़ की राजनीति में लगी हुई है. बीजेपी की नजर कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा पर है. जिसको जीतने पार्टी के कई दिग्गज नेता वहां का दौरा कर रहे हैं. वहीं कैलाश विजयवर्गीय भी आज छिंदवाड़ा पहुंचे.

MP Election 2023
कमलनाथ
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 5:31 PM IST

कमलनाथ पर बोले विजयवर्गीय

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव धीरे-धीरे नजदीक आ रहे हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे के गढ़ को भेदने की पूरी तैयारी कर रहे हैं. जिसमे सबसे ज्यादा बीजेपी की कांग्रेस के गढ़ वाली सीटों पर नजर है. भिंड की लहार के साथ कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा को भेदने के लिए भाजपा जीतोड़ मेहनत कर रही है. इसी के चलते भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शुक्रवार को छिंदवाड़ा पहुंचे. जहां कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से कहा कि "कमलनाथ एक सशक्त नेता हैं और जनता को आकर्षित करने की उनमें क्षमता है, लेकिन इस बार बीजेपी चुनाव जीतेगी.

कमलनाथ एक सशक्त नेता लेकिन बीजेपी भी मारेगी दम: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय छिंदवाड़ा में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यालय छिंदवाड़ा में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि "कमलनाथ एक सशक्त नेता हैं और जनता को मोह लेने की उनमें क्षमता है. एक प्रकार से इसे मोहिनी कहा जाता है, लेकिन उन्होंने दावा किया है कि इस बार छिंदवाड़ा से कमलनाथ और कांग्रेस को हराकर भाजपा चुनाव जीतेगी."

पार्टी आदेश करेगी तो छिंदवाड़ा से लड़ूंगा चुनाव: मीडिया कर्मियों ने कैलाश विजयवर्गीय से पूछा कि पिछले लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा से उनके चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही थी. इस पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि "वह पार्टी के कार्यकर्ता हैं, पार्टी उन्हें जो आदेश करती है. वे उसे मानते हैं, पार्टी ने उन्हें कहा कि छिंदवाड़ा जाकर कार्यकर्ताओं की बैठक लेना है और विधानसभा सम्मेलन में शामिल होना है, तो वे छिंदवाड़ा आ गए. अगर पार्टी कहेगी तो वे चुनाव भी लड़ेंगे.

यहां पढ़ें...

परासिया और सौसर के कार्यकर्ता सम्मेलन में हुए शामिल: छिंदवाड़ा में जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व जिम्मेदारी ले चुका है. खुद अमित शाह ने चुनाव का आगाज छिंदवाड़ा से किया, तो उसके बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एल मुरूगन प्रहलाद पटेल और अब कैलाश विजयवर्गीय ने कमान संभाली है. जिसके चलते कैलाश विजयवर्गीय ने परासिया और सौंसर में विधानसभा सम्मेलन में शिरकत की और कमलनाथ के चुनावी गणित को क्रैक करने की रणनीति बनाई.

कमलनाथ पर बोले विजयवर्गीय

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव धीरे-धीरे नजदीक आ रहे हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे के गढ़ को भेदने की पूरी तैयारी कर रहे हैं. जिसमे सबसे ज्यादा बीजेपी की कांग्रेस के गढ़ वाली सीटों पर नजर है. भिंड की लहार के साथ कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा को भेदने के लिए भाजपा जीतोड़ मेहनत कर रही है. इसी के चलते भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शुक्रवार को छिंदवाड़ा पहुंचे. जहां कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से कहा कि "कमलनाथ एक सशक्त नेता हैं और जनता को आकर्षित करने की उनमें क्षमता है, लेकिन इस बार बीजेपी चुनाव जीतेगी.

कमलनाथ एक सशक्त नेता लेकिन बीजेपी भी मारेगी दम: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय छिंदवाड़ा में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यालय छिंदवाड़ा में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि "कमलनाथ एक सशक्त नेता हैं और जनता को मोह लेने की उनमें क्षमता है. एक प्रकार से इसे मोहिनी कहा जाता है, लेकिन उन्होंने दावा किया है कि इस बार छिंदवाड़ा से कमलनाथ और कांग्रेस को हराकर भाजपा चुनाव जीतेगी."

पार्टी आदेश करेगी तो छिंदवाड़ा से लड़ूंगा चुनाव: मीडिया कर्मियों ने कैलाश विजयवर्गीय से पूछा कि पिछले लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा से उनके चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही थी. इस पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि "वह पार्टी के कार्यकर्ता हैं, पार्टी उन्हें जो आदेश करती है. वे उसे मानते हैं, पार्टी ने उन्हें कहा कि छिंदवाड़ा जाकर कार्यकर्ताओं की बैठक लेना है और विधानसभा सम्मेलन में शामिल होना है, तो वे छिंदवाड़ा आ गए. अगर पार्टी कहेगी तो वे चुनाव भी लड़ेंगे.

यहां पढ़ें...

परासिया और सौसर के कार्यकर्ता सम्मेलन में हुए शामिल: छिंदवाड़ा में जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व जिम्मेदारी ले चुका है. खुद अमित शाह ने चुनाव का आगाज छिंदवाड़ा से किया, तो उसके बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एल मुरूगन प्रहलाद पटेल और अब कैलाश विजयवर्गीय ने कमान संभाली है. जिसके चलते कैलाश विजयवर्गीय ने परासिया और सौंसर में विधानसभा सम्मेलन में शिरकत की और कमलनाथ के चुनावी गणित को क्रैक करने की रणनीति बनाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.