छिंदवाड़ा। शहर की सुंदरता और सुगम यातायात के लिए नगर निगम पिछले एक महीने से यातायात पुलिस के साथ मिलकर अतिक्रमण वाले मार्गों को चिह्नित कर रहा था. जिसके चलते हनुमान मंदिर के सामने और पोस्ट ऑफिस के सामने वाली सड़क पर लगायी जा रही दुकानों को हटाया गया है. नगर निगम, यातायात पुलिस और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से ये कार्रवाई की है.
यातायात डीएसपी सुदेश सिंह ने बताया कि दुकानदारों अपनी दुकान के बाहर सड़क तक अतिक्रमण कर लेते हैं. जिसकी वजह से गाड़ियों के आवागमन में काफी दिक्कतें होती हैं और भी जिन स्थानों को चिह्नित किया गया है, उन स्थानों से भी अतिक्रमण हटाया जाएगा और ये कार्रवाई निरंतर चलती रहेगी. दोबारा अतिक्रमण न हो, इस बात पर भी ध्यान दिया जाएगा.
इस पर सहायक आयुक्त बाथम ने बताया कि पहले ही दुकानदारों को अपनी दुकान हटाने के लिए कह दिया गया था, अब इन्हें यहां से हटाकर दूसरी जगह पर विस्थापित किया जाएगा. इस कार्रवाई से सड़क पर होने वाले ट्रैफिक जाम से लोगों को निजात मिलेगी और शहर सुंदर और स्वच्छ बना रहेगा.