छिंदवाड़ा। जिले में रहने वाले सेना के जवान की दो साल की बेटी घर में खेलते समय गर्म पानी से झुलस गई. जिसे गंभीर हालत में नागपुर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. सीएम कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने इस परिवार की आर्थिक मदद की है
मासूम लगभग 40 से 45 फीसदी तक झुलस गई है. मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ ने इस बच्ची को एक लाख रुपए की सहायता राशि दी है. साथ ही डॉक्टरों को समुचित इलाज करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं विधायक सुनील उईके ने पीड़ित बच्ची और परिजनों से मुलाकात की.