छिन्दवाड़ा। जिले के बांगई गांव में बीते महीने हुए गैंगरेप (chhindwara gangrape) मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक उसने पीड़ित की शिकायत पर 24 घंटे के भीतर ये कार्रवाई की है.
शादी में गई नाबालिग के साथ 24 मई को हुई थी वारदात
तामिया पुलिस ने बताया कि बांगई निवासी 15 वर्षीय नाबालिग ने शिकायत दर्ज कराई थी. गत 24 मई को पीड़िता विवाह समारोह में शामिल होने सालढाना गई थी. प्यास लगने पर वो विवाह पंडाल से कुछ दूरी पर पानी लेने गई. उस दौरान चार युवक उसे वहां से उठाकर जंगल में ले गए. जहां उसका शारीरिक शोषण किया गया, जबकि एक युवक पर पीड़िता का वीडियो बनाने का भी आरोप है.
शुक्रवार को हुई शिकायत, 24 घंटे में आरोपी हुए गिरफ्तार
देलाखारी चौकी में शुक्रवार शाम पीड़िता अपनी मां के साथ रिपोर्ट लिखाने गयी थी. देर रात पुलिस अधीक्षक तक मामला पहुंचने के बाद आनन फानन मे कार्रवाई शुरु की. एसडीओपी एसके सिंह, उमरेथ की थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने नाबालिग से मुलाकात की. इसके बाद आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से हिरासत में ले लिया गया.
आरोपियों को न्यायालय में पेश कर भेजा जेल
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक धारा 450, 363,376(डी) 506, पॉक्सोे एक्ट, एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया है. चारों को न्यायालय मे पेश कर जेल भेज दिया गया है.