बुरहानपुर। कुपोषण के दंश को मिटाने के लिए करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाए जा रहे है, लेकिन स्थिती जस की तस है. जिले में भी कुपोषण ने गंभीर हालात पैदा कर दिये है. जिसे लेकर कांग्रेस नेता अमर यादव ने पूर्व सरकार को आड़े हाथो लेते हुए अधिकारियों और नेताओं पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है और जांच की बात कही है.
जिले में पोषण का कलंक मिटाने का नाम नहीं ले रहा है हालात यह है कि कुपोषण अब ग्रामीण क्षेत्रों से निकल कर शहरी क्षेत्र में आ गया है. वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग के मुताबिक आकंड़ों की बात करे तो 5 साल की उम्र तक के करीब 77 हजार बच्चों में से 18 हजार 572 बच्चे कुपोषण की गिरफ्त में है.
वहीं कुपोषण के बढ़ते आंकड़ों को देख अब कांग्रेस नेता पूर्व सरकार पर कुपोषण ना मिटा पाने के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं. साथ ही पुर्व सरकार के कार्यकाल में खर्च राशी की भी जांच की बात कह रहे हैं. महिला एवं बाल विकास अधिकारी सौरभ सिंह ने बताया कि जिलेभर में कुपोषित बच्चों को 6 आईसीडीएस केंद्रों, आंगनवाड़ियों के जरिए अतिरिक्त पोषण मुहैया कराकर कुपोषण मिटाने का प्रयास किया जा रहा हैं.