भोपाल। मध्य प्रदेश में भले ही कोरोना वैक्सीन का टोटा हों, लेकिन गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दावा कर रहे हैं कि अब युवाओं के लिए भी पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा की जिन युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया, उन्हें स्लॉट मिल गया था, लेकिन वे वैक्सीन सेंटर पर ही नहीं पहुंचे.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने युवाओं से हाथ जोड़कर प्रार्थना की है कि वह स्लॉट बुक करने के बाद अपना टीकाकरण कराएं. उन्होंने कहा कि बहुत पीड़ा की बात है कि 150 से अधिक डोज बेकार हो गए.
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेसियों को याद रखना चाहिए कि कोरोना की भयावहता कांग्रेस शासित राज्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब और राजस्थान में ज्यादा हैं. सरकार पर सवालिया निशान लगाने वालों को युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक ट्वीट भी करना चाहिए.
वहीं कोरोना संक्रमण को लेकर उन्होंने कहा कि संक्रमित मरीजों की संख्या पांच डिजिट के नीचे आ गई हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों से शहर के साथ-साथ गांव में भी संक्रमण के प्रसार पर रोक लगी हैं.
MP कोरोना एक्टिव मामलों के हिसाब से देश में 13वें स्थान पर पहुंचा
- कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण और शासन-प्रशासन के अथक प्रयासों के बाद मध्य प्रदेश एक्टिव मामलों के हिसाब से देश में 13वें स्थान पर पहुंचा.
-
हार रहा है कोरोना
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) May 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जीत रहा है मध्यप्रदेश
कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण और शासन- प्रशासन के अथक प्रयासों के बाद मध्यप्रदेश एक्टिव मामलों के हिसाब से देश में 13वें स्थान पर पहुंचा।#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/rAVxL1kudL
">हार रहा है कोरोना
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) May 11, 2021
जीत रहा है मध्यप्रदेश
कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण और शासन- प्रशासन के अथक प्रयासों के बाद मध्यप्रदेश एक्टिव मामलों के हिसाब से देश में 13वें स्थान पर पहुंचा।#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/rAVxL1kudLहार रहा है कोरोना
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) May 11, 2021
जीत रहा है मध्यप्रदेश
कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण और शासन- प्रशासन के अथक प्रयासों के बाद मध्यप्रदेश एक्टिव मामलों के हिसाब से देश में 13वें स्थान पर पहुंचा।#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/rAVxL1kudL
-