ETV Bharat / state

पुलिस विभाग में ताबड़तोड़ तबादले, आदर्श कटियार को हटाकर उपेंद्र जैन को नई जिम्मेदारी - ADG Adarsh Katiyar

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्शन में नजर आ रहे हैं. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आदर्श कटियार को भोपाल रेंज से हटाकर इंटेलिजेंस गुप्तवार्ता भेजा गया है. उनके बदले उपेंद्र जैन को पदस्थ किया गया है.

Upendra Jain takes charge of Bhopal by removing Adarsh Katiyar
आदर्श कटियार को हटा कर दी गई उपेंद्र जैन को दी गई भोपाल की जिम्मेदारी
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 8:41 AM IST

भोपाल| प्रदेश में 15 महीने के बाद एक बार फिर से बीजेपी की सत्ता में वापसी हो गई है. सत्ता में वापसी के साथ ही सरकार के सामने कोरोना वायरस से निपटने का एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है तो वहीं मुख्यमंत्री का दायित्व संभालने के बाद से ही शिवराज सिंह चौहान पूरे एक्शन मूड में दिखाई दे रहे हैं. उनके द्वारा न केवल कोरोना वायरस को रोकने के लिए लगातार बैठकें और समीक्षा की जा रही है बल्कि पुलिस प्रशासन में भी बड़े बदलाव किए जा रहे हैं.

देर रात राज्य शासन ने पुलिस में कई फेरबदल कर दिए हैं. जिसके तहत एडीजी आदर्श कटियार को भोपाल रेंज की जिम्मेदारी से मुक्त करते हुए इंटेलिजेंस गुप्तवार्ता की कमान सौंपी गई है. तो वहीं एक बार फिर से शिवराज के भरोसेमंद अफसर उपेंद्र जैन को भोपाल रेंज की कमान सौंपी गई है. पुलिस विभाग में हुए इन बड़े फेरबदल के आदेश देर रात जारी कर दिए गए हैं.

भोपाल रेंज में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उपेंद्र जैन को पदस्थ किया गया है पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भरोसेमंद अफसरों की प्रमुख पदों से छुट्टी लगातार जारी है. उनकी विशेष कर्तव्यस्त अधिकारी रही अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव को हटाकर यह जिम्मेदारी अब पुलिस महानिरीक्षक मकरंद देउसकर को सौंपी गई है.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजीव टंडन को राज्य आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) का प्रभारी महानिदेशक बनाया गया है.

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर गृह विभाग ने गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं. इसमें कमलनाथ के भरोसेमंद अफसरों को हटाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भरोसे के अफसरों को संवेदनशील पदों पर पदस्थ किया गया है.

भरोसेमंद अधिकारियों को जिम्मेदारी

राजीव टंडन और आदर्श कटियार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पिछले कार्यकाल के दौरान काम कर चुके हैं. दोनों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं. वहीं कमलनाथ सरकार में गुप्तवार्ता शाखा का जिम्मा संभाल रहे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. एस डब्ल्यू नकवी को पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया है. इसके साथ ही सुशोभन बेनर्जी को राज्य आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की ओरडब्ल्यू से हटाकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सागर बनाया गया है.

इसके अलावा प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव अब अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय बनाई गई है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर के तबादला आदेश को संशोधित करते हुए उनकी पदस्थापना दोबारा आपदा प्रबंधन एवं होमगार्ड में यथावत रखी गई है. 0

भोपाल| प्रदेश में 15 महीने के बाद एक बार फिर से बीजेपी की सत्ता में वापसी हो गई है. सत्ता में वापसी के साथ ही सरकार के सामने कोरोना वायरस से निपटने का एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है तो वहीं मुख्यमंत्री का दायित्व संभालने के बाद से ही शिवराज सिंह चौहान पूरे एक्शन मूड में दिखाई दे रहे हैं. उनके द्वारा न केवल कोरोना वायरस को रोकने के लिए लगातार बैठकें और समीक्षा की जा रही है बल्कि पुलिस प्रशासन में भी बड़े बदलाव किए जा रहे हैं.

देर रात राज्य शासन ने पुलिस में कई फेरबदल कर दिए हैं. जिसके तहत एडीजी आदर्श कटियार को भोपाल रेंज की जिम्मेदारी से मुक्त करते हुए इंटेलिजेंस गुप्तवार्ता की कमान सौंपी गई है. तो वहीं एक बार फिर से शिवराज के भरोसेमंद अफसर उपेंद्र जैन को भोपाल रेंज की कमान सौंपी गई है. पुलिस विभाग में हुए इन बड़े फेरबदल के आदेश देर रात जारी कर दिए गए हैं.

भोपाल रेंज में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उपेंद्र जैन को पदस्थ किया गया है पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भरोसेमंद अफसरों की प्रमुख पदों से छुट्टी लगातार जारी है. उनकी विशेष कर्तव्यस्त अधिकारी रही अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव को हटाकर यह जिम्मेदारी अब पुलिस महानिरीक्षक मकरंद देउसकर को सौंपी गई है.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजीव टंडन को राज्य आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) का प्रभारी महानिदेशक बनाया गया है.

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर गृह विभाग ने गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं. इसमें कमलनाथ के भरोसेमंद अफसरों को हटाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भरोसे के अफसरों को संवेदनशील पदों पर पदस्थ किया गया है.

भरोसेमंद अधिकारियों को जिम्मेदारी

राजीव टंडन और आदर्श कटियार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पिछले कार्यकाल के दौरान काम कर चुके हैं. दोनों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं. वहीं कमलनाथ सरकार में गुप्तवार्ता शाखा का जिम्मा संभाल रहे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. एस डब्ल्यू नकवी को पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया है. इसके साथ ही सुशोभन बेनर्जी को राज्य आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की ओरडब्ल्यू से हटाकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सागर बनाया गया है.

इसके अलावा प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव अब अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय बनाई गई है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर के तबादला आदेश को संशोधित करते हुए उनकी पदस्थापना दोबारा आपदा प्रबंधन एवं होमगार्ड में यथावत रखी गई है. 0

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.