भोपाल। प्रदेश भर में सरकारी कॉलेजों में शिक्षकों की कमी पर उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने सरकार द्वार सख्त कदम उठाने की बात कही है. वहीं बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कुलपति आरजे राव ने कहा कि वर्तमान में 50 प्रतिशत शिक्षकों की कमी है. जिसे दूर करने के लिए विश्वविद्यालय लगातार सरकार को अवगत करा रही है.
आरजे राव ने कहा कि शिक्षकों की कमी की वजह से विश्वविद्यालय में कई काम रुके पड़े हैं. दूसरे और तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट अभी तक घोषित नहीं किया गया है. जिसके चलते छात्र-छात्राओं में भी नाराजगी है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर उच्च शिक्षा विभाग से चर्चा की गई है. जल्द ही प्रोफेसरों की कमी को दूर किया जाएगा.
बता दें राजधानी सहित प्रदेश भर में शासकीय कॉलेजों में शिक्षकों की कमी है, जिसका असर छात्र-छात्राओं के शिक्षा पर पड़ रहा है. हालांकि उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि सरकारी कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए सरकार सख्त कदम उठाएगी.