भोपाल। मध्य प्रदेश के 6 लाख लघु वेतन कर्मचारी (small scale employees) 5 प्रतिशत वेतन वृद्धि की मांग को लेकर 1 लाख पोस्टर सीएम हाउस भेजेंगे. लघु वेतन कर्मचारी संघ ने एरियर बांटने, सहित अन्य राज्यों की तरह 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग और भृत्य का नाम कार्यालय सहायक करने की मांग की है.
- 1 लाख पोस्टर मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा
लघु वेतन कर्मचारियों के 5% वेतन वृद्धि करने की मांग लंबे समय से की जा रही है. अब कोरोना के मरीज कम होते ही एक बार फिर सरकार से इन मांगों को पूरा करने की अपील की जा रही हैं. ये संगठन तीन मांगो की पूरा करने के लिये प्रदर्शन कर रहे है इसमें एरियर बांटने सहित अन्य राज्यों की तरह 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता करने और भृत्य का नाम कार्यालय सहायक करने की मांग की जा रही है.
मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ ने किया विरोध प्रदर्शन, 15 नवंबर को निकालेंगे मन्नत यात्रा
- तीन मांगों को पूरा करने के लिए कर रहे हैं प्रदर्शन
प्रदेशभर से गुरूवार को एक लाख कर्मचारी एक साथ 51 जिलों से जीपीओ पत्र भेजेंगे. 14 जून को मुख्यमंत्री नाम ज्ञापन सौंपकर 18 जून को प्रभारी मंत्री से बातचीत की जाएगी. पूरे मध्यप्रदेश मे लघु कर्मचारी संगठन के 6 लाख कर्मचारी है जो इन मांगों को पूरा करने के लिये संघर्ष कर रहे है.