भोपाल। करगिल विजय दिवस के तर्ज पर कांग्रेस भी इंदिरा गांधी के कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि को जनता तक पहुंचाने के लिए बंगला विजय दिवस मनाने की तैयारी शुरू कर रही है. हालांकि इसकी सार्थकता पर बीजेपी विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने सवाल खड़े किये हैं. राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में घुसपैठ खत्म होने के बाद ही इस तरीके के आयोजनों की सार्थकता हो पाएगी.
बीजेपी विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि अभी तक पूर्वोत्तर क्षेत्र में घुसपैठ की समस्या समाप्त नहीं हुई है. केंद्र सरकार इसे खत्म करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. जब तक घुसपैठ पूरी तरह से बंद नहीं हो जाती तब तक कांग्रेस का इस तरह के आयोजन करने का कोई मतलब नहीं है.
बता दें कि कमललाथ सरकार स्मारक पर 16 दिसंबर को एक बड़ा आयोजन करने जा रही है, जिसके जरिए जनता को यह बताने की कोशिश करेगी कि किस तरीके के विपरीत हालातों और अन्य दबाव के बावजूद इंदिरा सरकार के कार्यकाल में भारत ने 1971 की लड़ाई के बाद पाकिस्तान को परास्त किया और बांग्लादेश का गठन का रास्ता साफ किया.