भोपाल। सीधी में एक विधवा महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद प्रदेश में सियासत जोर पकड़ रही है. इस घटना पर जहां पूर्व सीएम कमनलाथ सहित कई कांग्रेस नेताओं ने ट्वीट कर शिवराज सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए. वहीं बीती देर शाम कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर सीधी घटना की निंदा की थी. राहुल गांधी के ट्वीट पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है.
इटली से मध्यप्रदेश नजर आया है राजस्थान और महाराष्ट्र नहीं
राहुल गांधी के ट्वीट पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इटली में बैठकर ट्वीट किया है, इतनी दूर से उनको मध्यप्रदेश दिखा,राजस्थान नहीं दिखा. महाराष्ट्र भी नहीं दिखा,जहां कल बस में दो बार बलात्कार हुए. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि घटना कोई भी हो,चाहे यहां की हो या वहां की हो, दुखद और पीड़ादायक है. इतनी दूर से राहुल गांधी को महाराष्ट्र क्यों नहीं दिखा. ऐसे प्रसंग तब नहीं दिखते,जब या तो दूर से देख रहा हो या गुरूर से देख रहा हो, मेरा निवेदन है कि राहुल सहूर से देखें.
राहुल गांधी ने सीधी की घटना पर किया ट्वीट
सीधी में विधवा महिला के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना और दरिंदगी को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि एक और निर्भया! कब तक सहेंगे नारी पर वार
पढ़ें:सीधी में गैंगरेप: घटना पर बोले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, कहा- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
सीएम ने सख्त कार्रवाई की कही बात
सीधी की घटना को लेकर सीएम शिवराज ने कहा था कि घटना के सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया है. इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ऐसा दिया घटना को अंजाम
जानकारी के मुताबिक, चार साल पहले महिला के पति की मौत हो गई थी. उसके बाद से महिला अपने दो बच्चों के साथ झोपड़ी में दुकान चलाकर अपना गुजारा कर रही थी. शनिवार रात तीन युवकों ने महिला को आवाज देकर पानी मांगा. महिला ने पानी न होने की बात कही तो आरोपी झोपड़ी के टटिए को तोड़कर अंदर घुस गए. आरोपियों ने महिला के साथ दुराचार किया. दरिंदगी की हद तो तब हो गई जब दुराचार के बाद महिला के प्राइवेट पार्ट में लोहे का सरिया डाल दिया. जिससे रक्त स्त्राव होने के कारण वह बेहोश हो गई. उसके साथ में रहने वाली बहन ने ऑटो बुक कर अमिलिया थाना पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि जिस समय आरोपियों के द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया. उस समय उसकी छोटी बहन साथ में थी. लेकिन आसपास कोई बस्ती में नहीं था, जिसके चलते वह मदद की गुहार नहीं लगा पाई.