भोपाल। राजधानी भोपाल में राइट टू हेल्थ कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में इस तरह का प्रोग्राम किया जा रहा है.
इस मौके पर मंत्री पीसी शर्मा ने कमलनाथ सरकार की जमकर तारीफ की. पीसी शर्मा ने सुझाव देते हुए कहा कि भोपाल के जिला अस्पताल में मेडिकल कॉलेज खोला जाए, इससे प्रदेश में डॉक्टरों की कमी दूर होगी.
बीजेपी पर साधा निशाना
बिजली बिल पर बीजेपी के दिए बयान पर मंत्री पीसी शर्मा ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी करीब 28 हजार वोटों से झाबुआ में हारी है, अब कुछ दिनों के लिए उन्हें बिल में घुस जाना चाहिए.