भोपाल। ओबीसी, एससी-एसटी एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष लोकेंद्र गुर्जर ने ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने पर मुख्यमंत्री कमलनाथ का आभार जताया है. गुर्जर ने कहा कि सीएम कमलनाथ के फैसले का वे स्वागत करते हैं.
लोकेंद्र गुर्जर ने कहा कि सीएम कमलनाथ ने राज्य में ओबीसी को शिक्षा और सरकारी सेवा में 27 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया है. इस निर्णय से मंच की पुरानी मांग पूरी हुई है. सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत कर उन्होंने सीएम का आभार व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने कहा कि इस फैसले पर प्रतिकूल परिस्थितियां नहीं आए, इसके लिए हमने उच्च न्यायालय जबलपुर में कैविएट दायर की है.
ओबीसी, एससी-एसटी एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष लोकेंद्र गुर्जर ने कहा कि हमने सीएम कमलनाथ से भी मांग की है कि वह भी राज्य सरकार की तरफ से एक कैविएट दायर कर संवैधानिक व्यवस्था को बनाए रखें. बता दें कि प्रदेश में अन्य पिछड़े वर्ग को हाल ही में 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत आरक्षण लागू किया गया है. जिसकी अधिसूचना 9 मार्च को मध्यप्रदेश राजपत्र में प्रकाशित की गई थी. इस अधिसूचना में अनुसूचित जाति-जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों का आरक्षण अधिनियम 1994 की धारा 4 में संशोधन किया गया था.