भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह के वचन निभाने वाले ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि उनका ये ट्वीट अपरोक्ष रूप से कमलनाथ पर कटाक्ष है. क्योंकि केंद्र की सरकार ने जो वचन दिए थे उन्होंने वो पूरे किए हैं, चाहे वो देश से 370 हटाने की हो या फिर तीन तलाक या राममंदिर निर्माण का मुद्दा हो. केंद्र सरकार ने अपने हर वचन को निभाया है.
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि शिवराज सरकार ने भी अपने वचनों को निभाया है. मुख्यमंंत्री शिवराज ने राज्य में जीरो परसेंट ब्याज पर कर्ज देने की बात कही थी जो पूरा किया, फिर वो कन्या दान विवाह योजना लागू करना हो या लाडली लक्ष्मी लागू करने की बात रही हो हर वचन को पूरा किया है, लेकिन कमलना अपने एक भी वचन को पूरा नहीं कर पाए, न तो किसानों का कर्ज माफ कर पाए औ न बेरोजगारी भत्ता दे पाए.
वहीं नरोत्तम मिश्रा ने बासमती चावल को जीआई टैगिंग को लेकर छिड़े विवाद पर कहा कि कमलनाथ दो मुंही राजनीति करते हैं, खड़े मध्यप्रदेश किसानों के साथ हैं और समर्थन पंजाब सरकार का कर रहे हैं. कांग्रेस के विधानसभा सीटों की शुद्धिकरण करने के सवाल पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस को खुद आत्म शुद्धि करना चाहिए.
इसके अलावा खरगोन में हुए मामले को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रथम दृष्टि में दो पुलिसकर्मी और अधिकारी दोषी पाए गए थे उन्हें हटा दिया गया है. इसके साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि अब दो दिन का लॉकडाउन भोपाल राजधानी में नहीं लगेगा बल्कि रविवार को ही लॉकडाउन लागू होगा.