ETV Bharat / state

नरेंद्र मोदी साध्वी प्रज्ञा को माफ नहीं, बल्कि पार्टी से निष्कासित करें: कमलनाथ - बयान

सीएम कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि यह कह देना कि इस बयान के लिए वे कभी भी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को माफ नहीं करेंगे, काफी नहीं है. उन्हें तो तुरंत साध्वी प्रज्ञा सिंह को पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए था.

कमलनाथ, सीएम, मध्य प्रदेश
author img

By

Published : May 18, 2019, 6:24 AM IST

Updated : May 18, 2019, 12:20 PM IST

भोपाल। बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के नाथूराम गोडसे पर दिए गए बयान पर सियासत गरमाई हुई है. इसी दौरान प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने कहा कि इस बयान के लिए वे प्रज्ञा ठाकुर को माफ नहीं करेंगे, ये काफी नहीं है. उन्हें तो तुरंत पार्टी से निष्कासित करें.

सीएम कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि यह कह देना कि इस बयान के लिए वे कभी भी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को माफ नहीं करेंगे, काफी नहीं है. उन्हें तो तुरंत साध्वी प्रज्ञा सिंह को पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए था. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री कभी मन की बात, कभी दिल की बात और कभी मुंह की बात करते हैं. बीजेपी ने अपने मुंह की बात की है. बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज ने 2015 में नाथूराम गोडसे को लेकर इसी प्रकार का बयान दिया था. तब उन्होंने भी नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था. इसके बावजूद भी बीजेपी के द्वारा इन्हें फिर से टिकट दिया गया और सांसद का चुनाव लड़ाया जा रहा है. यहां तक कि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा इनका प्रचार-प्रसार भी किया गया है.

कमलनाथ, सीएम, मध्य प्रदेश

भोपाल। बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के नाथूराम गोडसे पर दिए गए बयान पर सियासत गरमाई हुई है. इसी दौरान प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने कहा कि इस बयान के लिए वे प्रज्ञा ठाकुर को माफ नहीं करेंगे, ये काफी नहीं है. उन्हें तो तुरंत पार्टी से निष्कासित करें.

सीएम कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि यह कह देना कि इस बयान के लिए वे कभी भी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को माफ नहीं करेंगे, काफी नहीं है. उन्हें तो तुरंत साध्वी प्रज्ञा सिंह को पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए था. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री कभी मन की बात, कभी दिल की बात और कभी मुंह की बात करते हैं. बीजेपी ने अपने मुंह की बात की है. बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज ने 2015 में नाथूराम गोडसे को लेकर इसी प्रकार का बयान दिया था. तब उन्होंने भी नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था. इसके बावजूद भी बीजेपी के द्वारा इन्हें फिर से टिकट दिया गया और सांसद का चुनाव लड़ाया जा रहा है. यहां तक कि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा इनका प्रचार-प्रसार भी किया गया है.

कमलनाथ, सीएम, मध्य प्रदेश
VIDEO= नरेंद्र मोदी साध्वी प्रज्ञा को माफ नहीं पार्टी से निष्कासित करें - कमलनाथ 

भोपाल | भोपाल संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के द्वारा 2 दिन पहले नाथूराम गोडसे पर दिए गए बयान पर सियासत में अभी भी गर्माहट बरकरार है . जहां एक तरफ बीजेपी ने इस बयान से पल्ला झाड़ लिया है तो वही बीजेपी प्रत्याशी ने भी अपने बयान को लेकर माफी मांग ली है . बीजेपी ने इस बयान को लेकर काफी सख्त रुख अपनाया है  . वहीं बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अनिल सौमित्र के द्वारा भी सोशल मीडिया पर की गई अशोभनीय टिप्पणी पर बीजेपी ने उन्हें निलंबित कर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है  . लेकिन चुनावी मौसम में कोई भी राजनीतिक दल विपक्षी पार्टी पर हमला करने से नहीं चूकता है कांग्रेस को बैठे-बिठाए एक अच्छा खासा मुद्दा मिल गया है  . यही वजह है कि कांग्रेस के द्वारा लगातार शिकायतें भी की जा रही है वही बीजेपी को घेरने का काम भी किया जा रहा है  . 
देर शाम भोपाल एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि यह कह देना कि इस बयान के लिए वे कभी भी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को माफ नहीं करेंगे काफी नहीं है . उन्हें तो तुरंत साध्वी प्रज्ञा सिंह को पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए था  .  मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री दोगली बात करते हैं कभी उनके द्वारा मन की बात , कभी दिल की बात और कभी मुंह की बात की जाती है और जिस प्रकार का बयान सामने आया है मैं कह सकता हूं कि यह बीजेपी ने अपने मुंह की बात की है  . बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज ने भी नाथूराम गोडसे को लेकर इसी प्रकार का बयान 2015 में दिया था . तब उन्होंने भी नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था . इसके बावजूद भी बीजेपी के द्वारा इन्हें फिर से टिकट दिया गया और सांसद का चुनाव लड़ाया जा रहा है . यहां तक की बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा इनका प्रचार प्रसार भी किया गया है .

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को इस बयान के लिए वह कभी माफ नहीं करेंगे . लेकिन यदि वे उनके इस बयान से दुखी हैं तो उन्हें साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए था और जनता के सामने बताएं कि अब यह हमारी पार्टी की सदस्य नहीं है . ताज्जुब तो इस बात का है कि जब भोपाल में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है उसके बाद वह इस प्रकार की बात कह रहे हैं . प्रधानमंत्री को 12 मई से पहले साध्वी को लेकर बोलना चाहिए था . अब तो प्रधानमंत्री को जनता के सामने अपना बयान जारी कर बोलना चाहिए कि जिन्होंने भी 12 मई को साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को वोट दिया है मैं उन सभी से माफी मांगता हूं .  
Last Updated : May 18, 2019, 12:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.