भोपाल। वैश्विक बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी गिरावट के बाद भी देश में पिछले 10 दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की जा रही है. केंद्र सरकार के साथ-साथ मध्यप्रदेश सरकार ने पेट्रोल डीजल पर टैक्स बढ़ा दिया है. आमतौर पर इस तरह के फैसलों का विरोध किया जाता था, लेकिन कोरोना काल में विरोध प्रदर्शन के तरीकों में भी बदलाव देखने को मिला है.
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ रही कीमतों का वर्चुअल विरोध शुरू किया है, इस सिलसिले में प्रदेश भर के लोग वीडियो के जरिए पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि पर अपना विरोध जता रहे हैं. मध्यप्रदेश कांग्रेस के विचार विभाग के अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि पूरी दुनिया में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें गिर रही हैं, लेकिन भारत में आसमान छू रही हैं.
भूपेन्द्र गुप्ता का आरोप है कि पेट्रोल-डीजल महंगा होने से माल भाड़ा, आवागमन, परिवहन सबकी लागत बढ़ गई है. इससे मंहगाई का ग्राफ फिर ऊपर जाएगा. इन कीमतों के बढ़ने का कोई तर्क नहीं है. करों की मार से मध्यम वर्ग और गरीबों को बर्बाद किया जा रहा है. अब कांग्रेस प्रदेश में बढ़ाई गई कीमतों के चलते प्रदेश सरकार का वर्चुअल विरोध कर रही है.