भोपाल। होलिका दहन के साथ ही देशभर में रंगों के त्योहार होली की शुरुआत हो गई है. सभी चौक-चौराहों पर लोगों ने एक दूसरे को गुलाल और अभीर लगाकर होली के त्योहार की शुभकामनाएं दी. होली मनाने में मंत्री पीसी शर्मा भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने भी होलिका का दहन किया और लोगों को गुलाल लगाकर देर रात जमकर होली खेली.
राजधानी में मंत्री पीसी शर्मा भी होलिका दहन के कार्यक्रम में शामलि हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि होली एक ऐसा त्योहार है जो देश को अपने एक रंग में रंग लेता है. इस त्योहार पर दुश्मन भी गिले-शिकवे भुलाकर गले लग जाते हैं और सभी आपस में गुलाल लगाकर शुभकामनाएं देते हैं. होलिका दहन के साथ ही समाज में व्याप्त बुराइयां खत्म हो जाती है. सभी को ये त्योहार मिल-जुलकर मनाना चाहिए.
मंत्री पीसी शर्मा ने भी इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गुलाल लगाकर होली खेली. उन्होंने प्रदेश वासियों को भी होली के त्योहार की शुभकामनाएं दी. साथ ही अपील करते हुए कहा कि सभी प्रदेशवासी सुरक्षित तरीके से रंगों का ये पर्व मनाएं.