इंदौर। पूरे प्रदेश में कांग्रेस के द्वारा पार्टी और सरकार के कामकाज को सुचारू रूप से चलाने के लिए संगठन समन्वय समिति का गठन किया गया है. वहीं इस समंवय समिति में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है.
मंत्री जीतू पटवारी ने बताया की पार्टी, सरकार और लोगों के बीच में समन्वय बैठाने और घोषण पत्र में की गई घोषणा में से कितनी पूरी हुई है और कितनों पर काम करना बाकी है उनकी समीक्षा करने के संदर्भ में ये कमेटी बनाई गई है.
वहीं राजगढ़ जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं और कलेक्टर के बीच हुई झड़प के मामले में मंत्री जीतू पटवारी का कहना है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्टर पर हाथ उठाना और बाल पकड़ने जैसी बदतमीजी करना निंदनीय है. उनका कहना है कि पूर्व बीजेपी विधायक द्वारा एक महिला अधिकारी के साथ ऐसा सलूक करना ठीक नहीं है और वो इसकी निंदा करते है.
मंत्री ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के किसी भी संघ में शामिल होने की बात पर कहा कि 'किसी भी पार्टी के कार्यकर्ता का पार्टी के लिए काम करना और सरकारी नौकरी करना संविधान की अवहेलना है और कांग्रेस पार्टी संविधान का पालन करती है अवहेलना नहीं.
उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने बताया की सोशल मीडिया से फैलने वाली फेक खबरों और सूचना को पहचान के लिए और पर उच्च शिक्षा विभाग ने फेसबुक से टाइअप किया, जिसमें महाविद्यालयों में इसकी शिक्षा और लोगों और विशेषकर छात्रों को इसके प्रति जागरुक किया जाएगा.