ETV Bharat / state

मंत्रिमंडल विस्तार पर बोले कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया, कहा- सबका साथ सबका विकास हमारी प्राथमिकता

शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार में ग्वालियर चंबल अंचल को ज्यादा प्रतिनिधित्व मिलने पर कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Cabinet Minister Arvind Bhadoria
कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 4:17 PM IST

भोपाल। शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार में ग्वालियर चंबल इलाके के नेताओं को ज्यादा प्रतिनिधित्व मिला है. इसको लेकर कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ग्वालियर-चंबल इलाके से सबसे ज्यादा विधायक चुनकर आए हैं. इसी तरह आगामी उपचुनाव में ज्यादातर सीटों पर चुनाव होना है. इसलिए मंत्रिमंडल में ज्यादा प्रतिनिधित्व मिला है.

कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया

मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण के लिए जो बेहतर काम होगा वो सभी मिलकर करेंगे. बीजेपी के नेताओं में नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के आधार पर चलती है. पार्टी में सभी को काम दिया जाएगा. ऐसे बहुत से स्थान हैं. जहां दूसरों को भी जिम्मेदारी दी जा सकती है.

बता दें कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया का निर्वाचन क्षेत्र अटेर विधानसभा है. शिवराज कैबिनेट में अरविंद भदौरिया और ओपीएस भदौरिया को जगह मिली है. जिसमें अरविंद भदौरिया कैबिनेट मंत्री और ओपीएस भदौरिया को राज्यमंत्री बनाया गया है.

ये है नंबर गेम

मध्य प्रदेश विधानसभा में कुल 230 सदस्य हैं. इस लिहाज से अधिकतम 35 विधायक मंत्री बनाए जा सकते हैं. जब शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, तब कैबिनेट में सिर्फ 6 मंत्री ही शामिल हुए थे. इसके बाद आज 28 मंत्रियों ने शपथ ली है.

दरअसल कैबिनेट विस्तार कई वजहों से रूका हुआ था. एक तो बीजेपी में मंथन चल रहा था, दूसरी तरफ प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की तबीयत खराब थी. इस बीच बुधवार को ही उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेश के राज्यपाल के तौर पर अतिरिक्त कार्यभार संभाला है.

भोपाल। शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार में ग्वालियर चंबल इलाके के नेताओं को ज्यादा प्रतिनिधित्व मिला है. इसको लेकर कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ग्वालियर-चंबल इलाके से सबसे ज्यादा विधायक चुनकर आए हैं. इसी तरह आगामी उपचुनाव में ज्यादातर सीटों पर चुनाव होना है. इसलिए मंत्रिमंडल में ज्यादा प्रतिनिधित्व मिला है.

कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया

मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण के लिए जो बेहतर काम होगा वो सभी मिलकर करेंगे. बीजेपी के नेताओं में नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के आधार पर चलती है. पार्टी में सभी को काम दिया जाएगा. ऐसे बहुत से स्थान हैं. जहां दूसरों को भी जिम्मेदारी दी जा सकती है.

बता दें कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया का निर्वाचन क्षेत्र अटेर विधानसभा है. शिवराज कैबिनेट में अरविंद भदौरिया और ओपीएस भदौरिया को जगह मिली है. जिसमें अरविंद भदौरिया कैबिनेट मंत्री और ओपीएस भदौरिया को राज्यमंत्री बनाया गया है.

ये है नंबर गेम

मध्य प्रदेश विधानसभा में कुल 230 सदस्य हैं. इस लिहाज से अधिकतम 35 विधायक मंत्री बनाए जा सकते हैं. जब शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, तब कैबिनेट में सिर्फ 6 मंत्री ही शामिल हुए थे. इसके बाद आज 28 मंत्रियों ने शपथ ली है.

दरअसल कैबिनेट विस्तार कई वजहों से रूका हुआ था. एक तो बीजेपी में मंथन चल रहा था, दूसरी तरफ प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की तबीयत खराब थी. इस बीच बुधवार को ही उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेश के राज्यपाल के तौर पर अतिरिक्त कार्यभार संभाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.