ETV Bharat / state

कई सेलिब्रिटी हुए भोपाल के लेखक अमिताभ बुधौलिया के मुरीद, 'घंटा फर्क पड़ेगा' किताब ने बटोरी सुर्खियां

भोपाल के लेखक अमिताभ बुधौलिया की किताब 'घंटा फर्क पड़ेगा' इन दिनों सुर्खियों में है. कॉमेडियन भारती सिंह ये बुक लेकर बिग बॉस के सेट पर पहुंची. कई सेलिब्रिटी राइटर अमिताभ बुधौलिया के प्रशंसक बन गए हैं.

Bhopal writer Amitabh Budholia
कई सेलिब्रिटी हुए भोपाल के लेखक अमिताभ बुधौलिया के मुरीद
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 8:30 PM IST

भोपाल। 'घंटा फर्क पड़ेगा' ऐसा किसी से बोला जाए तो आदमी जरूर आपको पलट कर एक बार देखता है, लेकिन इसी शीर्षक पर किताब लिखी है भोपाल के अमिताभ बुधौलिया ने. कवि और लेखक अमिताभ की यह किताब बिग बॉस के सेट पर भी नजर आई, जिसमें भारती सिंह से लेकर अन्य कलाकारों ने इस किताब के साथ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है.

अस्पताल के बेड पर कुत्ता फरमा रहा आराम, बाहर ठंड में ठिठुर रहे मरीज, देखें VIDEO


'घंटा फर्क पड़ेगा'
चर्चित उपन्यासकार और कवि अमिताभ बुधौलिया (Bhopal writer Amitabh Budholia) का नया हास्य-व्यंग्य काव्य संग्रह-'घंटा फर्क पड़ेगा' इन दिनों चर्चाओं में है. साहित्य-फिल्म और टीवी के कई बड़े नाम उनके लेखन को सराह चुके हैं. कॉमेडियन भारती सिंह और उनके एंकर-लेखक पति हर्ष लिंबाचिया भी अमिताभ की कविताओं के प्रशसंक हो गए हैं. नये साल के लिए शूट हुए BIGG BOSS के स्पेशल एपिसोड में भारती सिंह और हर्ष नजर आएं. इस मौके पर भारती सिंह अपने साथ अमिताभ बुधौलिया का काव्य संग्रह लेकर गईं. सेट से उनका एक फोटो आया है, जिसमें वो कविता संग्रह लिए दिखाई दे रही हैं.

अमिताभ दुबौलिया की पांचवी किताब

इस किताब पर भारती और हर्ष ने प्रतिक्रिया भी दी है। भारती ने कहा-"इन कविताओं ने मुझे साहित्य पढ़ने के लिए प्रेरित किया।" दरअसल, भारती के बारे में माना जाता है कि उन्हें पढ़ने का शौक नहीं है. हर्ष लिंबाचिया ने कहा कि,"जो बातें वर्षों से सुनते आ रहे हैं, उन्हें नए शब्दों और सोच के साथ प्रस्तुत किया गया है."भाभीजी घर में हैं सीरियल से लोकप्रिय हुए रोहताश गौर भी अमिताभ की कविताओं के मुरीद हो गए हैं. बता दें कि भोपाल में पत्रकार अमिताभ बुधौलिया टीवी और फिल्म के लिए भी लिख रहे हैं. उनकी यह पांचवीं किताब है. इससे पहले 3 उपन्यास और और एक कविता संग्रह प्रकाशित हो चुका है. अमिताभ की किताबों को कई लोग पसंद कर रहे हैं. भोपाल में महारानी-2 की शूटिंग के दौरान ख्यात निर्माता-निर्देशक सुभाष कपूर ने अमिताभ की किताब से कुछ कविताओं का पाठ किया.

भोपाल। 'घंटा फर्क पड़ेगा' ऐसा किसी से बोला जाए तो आदमी जरूर आपको पलट कर एक बार देखता है, लेकिन इसी शीर्षक पर किताब लिखी है भोपाल के अमिताभ बुधौलिया ने. कवि और लेखक अमिताभ की यह किताब बिग बॉस के सेट पर भी नजर आई, जिसमें भारती सिंह से लेकर अन्य कलाकारों ने इस किताब के साथ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है.

अस्पताल के बेड पर कुत्ता फरमा रहा आराम, बाहर ठंड में ठिठुर रहे मरीज, देखें VIDEO


'घंटा फर्क पड़ेगा'
चर्चित उपन्यासकार और कवि अमिताभ बुधौलिया (Bhopal writer Amitabh Budholia) का नया हास्य-व्यंग्य काव्य संग्रह-'घंटा फर्क पड़ेगा' इन दिनों चर्चाओं में है. साहित्य-फिल्म और टीवी के कई बड़े नाम उनके लेखन को सराह चुके हैं. कॉमेडियन भारती सिंह और उनके एंकर-लेखक पति हर्ष लिंबाचिया भी अमिताभ की कविताओं के प्रशसंक हो गए हैं. नये साल के लिए शूट हुए BIGG BOSS के स्पेशल एपिसोड में भारती सिंह और हर्ष नजर आएं. इस मौके पर भारती सिंह अपने साथ अमिताभ बुधौलिया का काव्य संग्रह लेकर गईं. सेट से उनका एक फोटो आया है, जिसमें वो कविता संग्रह लिए दिखाई दे रही हैं.

अमिताभ दुबौलिया की पांचवी किताब

इस किताब पर भारती और हर्ष ने प्रतिक्रिया भी दी है। भारती ने कहा-"इन कविताओं ने मुझे साहित्य पढ़ने के लिए प्रेरित किया।" दरअसल, भारती के बारे में माना जाता है कि उन्हें पढ़ने का शौक नहीं है. हर्ष लिंबाचिया ने कहा कि,"जो बातें वर्षों से सुनते आ रहे हैं, उन्हें नए शब्दों और सोच के साथ प्रस्तुत किया गया है."भाभीजी घर में हैं सीरियल से लोकप्रिय हुए रोहताश गौर भी अमिताभ की कविताओं के मुरीद हो गए हैं. बता दें कि भोपाल में पत्रकार अमिताभ बुधौलिया टीवी और फिल्म के लिए भी लिख रहे हैं. उनकी यह पांचवीं किताब है. इससे पहले 3 उपन्यास और और एक कविता संग्रह प्रकाशित हो चुका है. अमिताभ की किताबों को कई लोग पसंद कर रहे हैं. भोपाल में महारानी-2 की शूटिंग के दौरान ख्यात निर्माता-निर्देशक सुभाष कपूर ने अमिताभ की किताब से कुछ कविताओं का पाठ किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.