भोपाल। मध्य प्रदेश में जिला और जनपद पंचायतों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव 24 जुलाई से 29 जुलाई के बीच होंगे. राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) सचिव राकेश सिंह बताया कि उन ग्राम पंचायतों के लिए 24 जुलाई को मतदान होगा जहां पहले चरण में मतदान हुआ था. जिन ग्राम पंचायतों में दूसरे और तीसरे चरण में मतदान हुआ था, वे क्रमशः 25 और 26 जुलाई को उप सरपंच का चुनाव करेंगी. जनपद पंचायतों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए हाल ही में निर्वाचित सदस्यों द्वारा पहले चरण के लिए 27 जुलाई और दूसरे चरण के लिए 28 जुलाई को मतदान होगा. जिला पंचायत सदस्य अपने-अपने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव 29 जुलाई को करेंगे.
52 जिलों के 873 उम्मीदवार विजयी घोषित : एक अन्य अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य चुनाव में राज्य के 52 जिलों के 873 उम्मीदवारों को विजयी घोषित किया गया था. 873 विजेताओं में से एक उम्मीदवार निर्विरोध चुना गया, जबकि 872 सीटों के लिए मतदान हुआ. इधर, भाजपा महासचिव भगवान दास सबनानी ने दावा किया कि 85 प्रतिशत विजेता उनकी पार्टी के समर्थक थे, हालांकि राज्य कांग्रेस के प्रवक्ता जेपी धनोपिया ने कहा कि दावे झूठे हैं, क्योंकि पंचायत चुनाव पार्टी की तर्ज पर नहीं लड़े जाते हैं और यहां तक कि अधिकारियों को भी अपने पक्ष में परिणाम बदलने के लिए मजबूर किया गया.
Panchayat Election MP 2022 : पूरे प्रदेश में जिला पंचायतों की तस्वीर लगभग साफ, बीजेपी का पलड़ा भारी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में मतदान 80.31 प्रतिशत : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतपत्रों का उपयोग करके हुए थे, जबकि शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का इस्तेमाल हुआ था. इन चुनावों के लिए 25 जून, 1 जुलाई और 8 जुलाई को तीन चरणों में मतदान हुआ था. एक अधिकारी ने बताया कि जिला पंचायत सदस्यों की कुल संख्या (52 जिलों में) 875 थी, जबकि जनपद पंचायत सदस्यों (313 जनपदों), सरपंचों और पंचों की संख्या राज्य में क्रमश: 6,771, 22,921 और 3,63,726 थे. त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में मतदान प्रतिशत 80.31 प्रतिशत था. (district panchayat President election Jul 24 to 29) (Janpad panchayats president election)