भोपाल। मध्य प्रदेश होमगार्ड के जवान अपनी मांगों को लेकर राजधानी भोपाल में डेरा जमा चुके हैं. इन सभी की मांग है कि रोटेशन प्रणाली को बंद किया जाए, क्योंकि इस फैसले से उन्हें 10 महीने नौकरी और 2 महीने अपनी किट जमा करना होगी, यानि 2 महीने उन्हें नौकरी पर नहीं बुलाया जाएगा.
इन सभी का कहना है कि सरकार ने फैसला लिया है कि हर 3 साल में सभी होमगार्ड जवानों का पुलिस वेरिफिकेशन और मेडिकल चेकअप किया जाएगा. यह पूरी तरह से अन्याय है. उनका कहना है कि एक बार पुलिस वेरिफिकेशन और मेडिकल होने के बावजूद आखिर क्यों हर 3 साल में मेडिकल और पुलिस वेरिफिकेशन किया जाएगा.
होमगार्ड के जवानों का कहना है कि उनके उच्च अधिकारियों को नियमित के हिसाब से पैसे मिलते हैं, तो फिर उन्हें स्वयंसेवी कर्मचारी की तरह पैसे क्यों मिलते हैं. उन्हें भी पुलिस की तरह नियमित किया जाना चाहिए. सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यह आंदोलन अनिश्चितकाल के लिए है, जब तक उनकी मांगें नहीं सुनी जातीं, वह सरकार के खिलाफ यहीं पर धरना प्रदर्शन करते रहेंगे.