भोपाल। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्वर्गीय सत्यदेव कटारे के बेटे और पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने आज एक वीडियो जारी कर उन खबरों का खंडन किया है, जिनमें उनके भाजपा में शामिल होने की बात कही जा रही थी.
उन्होंने कहा कि, मेरे पूज्य पिताजी और मेरा परिवार कांग्रेस की पृष्ठभूमि का है और हम लोग सदैव कांग्रेस में काम करते रहेंगे. उन्होंने दावा किया है कि, आगामी उपचुनाव में चंबल क्षेत्र में बीजेपी को करारा झटका लगेगा.उन्होंने कहा है कि, मैंने लोगों से मिलकर और माहौल देखकर अंदाजा लगाया है कि, चंबल की जनता धोखा देने वालों को सबक सिखाएगी. वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा है कि, इसको लेकर जल्द ही चंबल में बड़ा आंदोलन होगा.
साथ ही उन्होंने दावा किया है कि, आने वाले समय में चंबल के दिग्गज बीजेपी नेता कांग्रेस का दामन थामने वाले हैं और वो मेरे और कमलनाथ के संपर्क में हैं. भाजपा ने जनादेश का अपमान किया है और सत्ता छीनने का काम किया है. उन्होंने कहा, चंबल की जनता इसका जवाब देने के लिए तैयार बैठी है. जैसे ही चुनाव होगा,आपको चुनाव परिणाम में दिख जाएगा.
हेमंत कटारे ने कहा है कि, मैं एक और चीज कहना चाहूंगा कि, भिंड जिले में कई लोगों पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं, उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है, यह बहुत निंदनीय है. जो बीजेपी के विधायक कर रहे हैं, इसका जवाब जनता तो देगी, कांग्रेस पार्टी भी चंबल में बड़ा आंदोलन करेंगी और प्रशासन और शिवराज सरकार की ईंट से ईंट बजा देगी. यह चंबल की भूमि है, यहां आमने-सामने की लड़ाई लड़ी जाती है. अगर आप में हिम्मत है, तो सामने से लड़ाई लड़िए, हम जवाब देंगे. यदि आप समझते हैं कि, झूठे केस लगाकर आप जनता को दबा देंगे, तो जनता आने वाले चुनाव में आपको जवाब देगी.