भोपाल। प्रदेश के मौसम में अब गर्मी लोगों को परेशान करने लगी है. मई के तीसरे सप्ताह से प्रदेश के कई जिलों के अधिकतम तापमान में उछाल आया है. तो वहीं 12 से ज्यादा जिलों में लोग लू का सामना कर रहे हैं. जिसे लेकर मौसम विभाग ने सावधानी बरतने की चेतावनी दी है.
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में प्रदेश का मौसम शुष्क रहा है. लेकिन रविवार को कई जिलों का अधिकतम तापमान 45 डिग्री से ऊपर चला गया है. जिसमें ग्वालियर, दतिया, गुना, जबलपुर, सीहोर, रीवा, सीधी, दमोह, खंडवा, खरगोन, मुरैना, उमरिया, छतरपुर इन जिलों में लू का प्रकोप देखने को मिला. मौसम विभाग ने अगले 24 घण्टों में इन क्षेत्रों में लू के असर रहने का मौसम विभाग में अनुमान जताया है.
वहीं नौगांव में तापमान 46℃ दर्ज किया गया है. इसके अलावा खजुराहो, खरगोन और ग्वालियर में दिन का तापमान 45 डिग्री दर्ज किया गया है. राजधानी भोपाल के तापमान में भी मामूली बढ़ोतरी देखी गई है. भोपाल में दिन का तापमान 44.1℃ दर्ज किया गया. इसके अलावा जबलपुर में 45.0℃ और इंदौर में 42.4℃ तापमान रहा.