ETV Bharat / state

पूर्व बीजेपी विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह को मिली जमानत, CM को धमकी देने का आरोप - कांग्रेस हंगामा

बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है. जहां कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है.

सीएम कमनलाथ और सुरेंद्रनाथ सिंह
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 5:40 PM IST

भोपाल। बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह को कोर्ट से जमानत मिल गई है. उन्हें 30-30 हजार के मुचलके पर जमानत दी गई है. . बता दें मुख्यमंत्री कमलनाथ का खून बहाने की धमकी देने के बाद सुरेंद्रनाथ सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने पूर्व विधायक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था.


शुक्रवार सुबह से ही कांग्रेसियों ने सड़क और सदन पर काफी हंगामा किया. एक तरफ जहां कांग्रेस के विधायक विधानसभा में हंगामा कर रहे थे, तो दूसरी तरफ कांग्रेस कार्यकर्ता टीटी नगर थाने में हंगामा कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने सुरेंद्रनाथ सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं पुलिस ने दर्ज हुए मामले में दो धाराओं में बढ़ोत्तरी की गई है. जिसमें से मुख्यमंत्री को धमकी देने के मामले में धारा 506 बी को बढ़ाया गया है. वहीं सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले में धारा 353 को भी बढ़ाया गया है.

पूर्व बीजेपी विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह को पुलिस ने कोर्ट में किया पेश

जबकि बीते दिन हुई दर्ज हुए मामले में यह दोनों धाराएं शामिल नहीं थी. लेकिन शुक्रवार सुबह से ही कांग्रेसियों के हंगामे के बाद इन दोनों धाराओं को शामिल किया गया है. हालांकि मामले के बाद पुलिस ने पूर्व विधायक को गिरफ्तार कोर्ट में पेश किया है. टीटी नगर थाना प्रभारी संजीव कुमार चौकसे का कहना है कि सुरेंद्रनाथ और उनके 10 साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.

गौरतलब है कि बीजेपी के विधायक सुरेंद्र सिंह ने बीते दिन अपने समर्थकों के साथ बिजली बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सुरेंद्र सिंह अपनी मर्यादा भूल गए. उन्होंने मुख्यमंत्री के लिए अमर्यादित शब्दों का उपयोग कहा अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई, तो सड़कों पर खून बहेगा और वह खून कमलनाथ का होगा.

भोपाल। बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह को कोर्ट से जमानत मिल गई है. उन्हें 30-30 हजार के मुचलके पर जमानत दी गई है. . बता दें मुख्यमंत्री कमलनाथ का खून बहाने की धमकी देने के बाद सुरेंद्रनाथ सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने पूर्व विधायक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था.


शुक्रवार सुबह से ही कांग्रेसियों ने सड़क और सदन पर काफी हंगामा किया. एक तरफ जहां कांग्रेस के विधायक विधानसभा में हंगामा कर रहे थे, तो दूसरी तरफ कांग्रेस कार्यकर्ता टीटी नगर थाने में हंगामा कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने सुरेंद्रनाथ सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं पुलिस ने दर्ज हुए मामले में दो धाराओं में बढ़ोत्तरी की गई है. जिसमें से मुख्यमंत्री को धमकी देने के मामले में धारा 506 बी को बढ़ाया गया है. वहीं सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले में धारा 353 को भी बढ़ाया गया है.

पूर्व बीजेपी विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह को पुलिस ने कोर्ट में किया पेश

जबकि बीते दिन हुई दर्ज हुए मामले में यह दोनों धाराएं शामिल नहीं थी. लेकिन शुक्रवार सुबह से ही कांग्रेसियों के हंगामे के बाद इन दोनों धाराओं को शामिल किया गया है. हालांकि मामले के बाद पुलिस ने पूर्व विधायक को गिरफ्तार कोर्ट में पेश किया है. टीटी नगर थाना प्रभारी संजीव कुमार चौकसे का कहना है कि सुरेंद्रनाथ और उनके 10 साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.

गौरतलब है कि बीजेपी के विधायक सुरेंद्र सिंह ने बीते दिन अपने समर्थकों के साथ बिजली बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सुरेंद्र सिंह अपनी मर्यादा भूल गए. उन्होंने मुख्यमंत्री के लिए अमर्यादित शब्दों का उपयोग कहा अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई, तो सड़कों पर खून बहेगा और वह खून कमलनाथ का होगा.

Intro:भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ का खून बहाने की धमकी देने वाले बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष और पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह मम्मा के खिलाफ दर्ज किए गए मामले में दो धाराओं की बढ़ोतरी की गई है। इस मामले में जहां मुख्यमंत्री को धमकी देने के मामले में धारा 506 बी को बढ़ाया गया है। वहीं शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में धारा 353 को बढ़ाया गया है। जबकि कल दर्ज हुए मामले में यह दोनों धाराएं शामिल नहीं थी।लेकिन आज सुबह से ही कांग्रेसियों के हंगामे के बाद इन दोनों धाराओं को शामिल कर पूर्व विधायक की जल्द गिरफ्तारी की बात पुलिस कर रही है।


Body:गौरतलब है कि बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष और पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह मामा ने कल अपने समर्थकों के साथ अतिक्रमण मुहिम के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इस दौरान प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सुरेंद्र सिंह मम्मा अपनी मर्यादा भूल गए और मुख्यमंत्री के लिए अमर्यादित शब्दों का उपयोग किया।उन्होंने अपने संबोधन में कहा अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई, तो सड़कों पर खून बढ़ेगा और वह खून कमलनाथ का होगा।आज सुबह से ही इस मामले में कांग्रेसियों ने सड़क और सदन पर काफी हंगामा किया। एक तरफ जहां कांग्रेस के विधायक विधानसभा में हंगामा कर रहे थे, तो दूसरी तरफ कांग्रेस कार्यकर्ता टीटी नगर थाने में हंगामा कर रहे थे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग थी कि इस मामले में वीडियो होने के बाद भी सुरेंद्र सिंह के खिलाफ मुख्यमंत्री को धमकाने का मामला दर्ज नहीं किया गया है। वहीं पुलिस वीडियो की जांच के बाद मामले को दर्ज करने की बात कह रही थी। लेकिन कांग्रेसी अपनी मांग पर अड़े रहे और आखिरकार टीटी नगर थाना में सुरेंद्र सिंह मम्मा के खिलाफ दर्ज मामले में धारा 353 और धारा 506 बी का इजाफा किया गया। टीटी नगर थाना प्रभारी का कहना है कि जल्दी ही आरोपी पूर्व विधायक की गिरफ्तारी की जाएगी।


Conclusion:इस मामले में टीटी नगर थाना के प्रभारी संजीव कुमार चोकसे का कहना है कि कल तो सुरेंद्रनाथ पूर्व विधायक और उनके 10 साथियों के विरुद्ध धारा 143 और 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।मामले की विवेचना के दौरान ऐसे तथ्य सामने आए हैं कि उनके द्वारा कमलनाथ का खून बहेगा शब्दों का प्रयोग किया गया और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का काम किया गया। तो इस मामले की विवेचना के उपरांत धारा 353 धारा 506 बी का इजाफा किया गया है।मुख्यमंत्री के मामले में धारा 506 दिया गया है। जांच जारी है और आरोपी विधायक की जल्द गिरफ्तारी होगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.