भोपाल। आज मध्य प्रदेश सरकार अपना बजट पेश करने जा रही है. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा डिजिटली बजट 2021 पेश करेंगे. ठीक सदन में बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और बजट की तैयारियों को अंतिम रूप दिया. बैठक के बाद मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि यह बजट निश्चित रूप से जनभावनाओं के अनुरूप और विकसित मध्य प्रदेश की आधारशिला वाला बजट होगा.
'आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए हम प्रतिबद्ध हैं'
सोमवार को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वित्त विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर बजट की तैयारियों को अंतिम रूप दिया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावनाओं के अनुरूप, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की परिकल्पना को साकार करने वाले बजट के लिए हम प्रतिबद्ध हैं.
आज MP का 'मंगलकारी' डिजिटल बजट
ट्वीट कर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने लिखा कि यह बजट निश्चित रूप से जनभावनाओं के अनुरूप और विकसित मध्य प्रदेश की आधारशिला वाला बजट होगा.
2.30 लाख करोड़ का होगा बजट
मध्य प्रदेश 2021-22 का बजट 2.30 लाख करोड़ से ज्यादा के होने का अनुमान है. बजट में इस बार विभागों को योजनाओं के हिसाब से पैकेज के रूप में बनाकर बजट दिया जाएगा. आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए आत्मनिर्भर किसान की तर्ज पर कृषि के लिए बजट में 30 हजार करोड़ से ज्यादा का प्रावधान किए जा सकता है. इसमें बिजली सब्सिडी के लिए 10 हजार करोड़ रुपए ऊर्जा विभाग को दिए जाएंगे.
MP Budget 2021: बजट से युवाओं की उम्मीद
इस तरह जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर कृषि ऋण के लिए 700 करोड़ से ज्यादा का प्रावधान किया जाएगा. वहीं एक जिला एक उत्पाद, फूड प्रोसेसिंग आदि के लिए भी प्रावधान होंगे.