आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1. पीएम मोदी आज बाइडेन करेंगे मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक पर सभी की निगाहें हैं. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
2. CCI जांच से जुड़ी सूचना मीडिया में लीक होने के खिलाफ गूगल की याचिका पर आज सुनवाई
दिल्ली उच्च न्यायालय गूगल के एंड्रॉयड स्मार्टफोन समझौतों की भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) द्वारा जारी जांच से जुड़ी जानकारी मीडिया को कथित तौर पर लीक होने के खिलाफ इंटरनेट कंपनी की याचिका पर सुनवाई करने के लिए सहमत हो गया है. याचिका, मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति ज्योति सिंह के समक्ष तत्काल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गई है और अदालत ने शुक्रवार को सुनवाई करने की स्वीकृति दी है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1. किसानों के लिए Good News : मोदी सरकार ने की राहत की बारिश, खाद पर बढ़ेगी सब्सिडी, बढ़े दामों का असर होगा कम
किसानों के लिए एक राहत की खबर आई है. केन्द्र सरकार खाद में सब्सिडी बढ़ाने जा रही है. केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) ने ये जानकारी दी है. तोमर की सीएम शिवराज के साथ बैठक हुई थी. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
2. टेक्नोलॉजी बेस्ड सुरक्षा में इंदौर ने लहराया विश्व में झंडा, CCTV सर्विलांस में वर्ल्ड में मिला चौथा स्थान
देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का नाम फिर से चर्चा में है. टेक्नोलॉजी बेस्ड सुरक्षा (Technology Based Security) के तहत सीसीटीवी सर्विलांस (CCTV Surveillance) के सर्वे में इंदौर ने विश्व में चौथा स्थान प्राप्त किया है. यह सर्वे सिंगापुर की कंपनी कंपिटेक कॉर्प ने किया था. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
3. विरोध का अनोखा तरीका: जर्जर सड़क के बीच में लगाए बोर्ड, लिखा- गड्ढों वाले शहर में आपका स्वागत है
नीमच में कई बार ज्ञापन देने के बाद भी सड़कों (Road) के गड्ढे नहीं भरे गए तो सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन किया. इस दौरान कई तरह के स्लोगन लिखकर गड्ढों के बीचों-बीच लगा दिया गया. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
4. आपदा को CMHO ने अवसर में बदला! डकार गए स्वास्थ्यकर्मियों का निवाला
भले ही कोरोना महामारी दुनिया के लिए आपदा है, पर कुछ लोगों के लिए यही आपदा अवसर साबित हो रहा है, भिंड जिले के CMHO ने भी इसी आपदा को अवसर में बदल दिया और अधिकारियों की मिलीभगत से वैक्सीनेश कार्यक्रम में लगे स्वास्थ्यकर्मियों का निवाला तक हजम कर गए. पूर्व मंत्री ने ये आरोप लगाते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
5. डबल महंगाई, आधी कमाई! कैसे पूरा होगा दोगुनी आय का वादा, डीजल के बाद खाद के बढ़े दाम
मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ ने एनपीके (नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम) खाद की कीमत बढ़ा (Fertilizer Rate Increased) दी है. खाद में 515 रुपये से लेकर 320 रुपये की वृद्धि की गई है. ये वृद्धि प्रति पचास किलोग्राम की बोरी में की गई है. डीएपी की कीमत प्रति बोरी एक हजार 211 रुपये यथावत रहेगी. नई दरें एक अक्टूबर से लागू होंगी. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
6. किसने की भविष्यवाणी, कीजिए 2023 का इंतजार, हट जाएगी 'कब्जे की सरकार', विदा होंगे Badlapur के राजा
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी (Jitu Patwari)ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है.पटवारी ने शिवराज सरकार (Shivraj Singh Chouhan)को कब्जे की और डकैती की सरकार बताया. उन्होंने दावा किया कि आने वाले चुनावों में एक बार फिर जनता बीजेपी सरकार को हराएगी. पूर्व मंत्री ने गृहमंत्री को बदलापुर का राजा बताया. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
MUST READ
1. जानिए क्या है पूना पैक्ट और इसकी शर्तें
आज के दिन सन 1932 में बाबासाहेब अंबेडकर और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बीच एक समझौता हुआ था, जिसे आगे चलकर पूना पैक्ट के नाम से जाना गया. आइए जानते हैं क्या है पूना पैक्ट... क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
2. भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर में बनेंगे रिंग रोड़, NHAI करेगा निर्माण, भारतमाला प्रोजेक्ट में शामिल होगा नर्मदा एक्सप्रेस-वे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) बुधवार शाम को दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister for Road Transport and Highways Nitin Gadkari) से मुलाकात की. इस दौरान मध्य प्रदेश सड़कों के आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में चर्चा की गई. बैठक में तय हुआ की 900 KM लंबे नर्मदा एक्सप्रेस-वे (Narmada Expressway) को भारतमाला प्रोजेक्ट (Bharatmala Project) का हिस्सा बनाया जाएगा. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
3. हाई कोर्ट ने 8 कलेक्टर, 3 प्रमुख सचिव सहित 30 अधिकारियों को भेजा नोटिस, ये है वजह
हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने ग्वालियर संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर्स, तीन विभागों के प्रमुख सचिव सहित 30 अधिकारियों को नोटिस जारी कर 4 हफ्ते में जवाब मांगा है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
EXCLUSIVE
1. Acid Attack Case: देश में तीसरे नंबर पर एमपी, जबलपुर में हुआ था पहला एसिड अटैक
महिला अपराध में सबसे अव्वल मध्यप्रदेश एसिड अटैक के मामले में भी देश में तीसरे नंबर पर है, इतना ही नहीं एसिड अटैक की शुरूआत भी यहीं से हुई थी, पहली बार जबलपुर में करीब 40 साल पहले एसिड अटैक हुआ था. एसिड अटैक की घटनाएं रोकने के लिए इसकी खरीद-बिक्री को नियंत्रित करने का प्रावधान किया गया, इसके बावजूद आरोपी एसिड कैसे पा जाते हैं. पन्ना (Panna Acid Attack) की घटना के बाद एक बार फिर ऐसी घटनाओं पर सवाल उठने लगे हैं. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
2. यूपी को दंगों-दलालों से मुक्त कर योगी सरकार ने दिया कानून का शासन : नकवी
कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने कहा है उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी को दंगा और दलालों से मुक्त कराया है और कानून का शासन स्थापित किया है इसलिए विपक्षी पार्टियों को मुश्किल हो रही है. उन्होंने कहा कि चुनावी मंच पर कई मनोरंजन मानुष अवतरित होते हैं. जानिए नकवी ने और क्या कहा.
2. पंजाब से शुरू हुआ किसान आंदोलन हरियाणा की अर्थव्यवस्था बर्बाद कर रहा : जेपी दलाल
हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने स्वीकार किया है कि किसान आंदोलन हरियाणा की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर रहा है. पंजाब से शुरू हुआ यह आंदोलन हरियाणा के ऊपर थोपा गया है और इसके पीछे पूरी तरह से कांग्रेस का हाथ है. दलाल के अनुसार कृषि कानूनों में किसानों के खिलाफ कुछ नहीं है. कुछ राज्यों के किसान राकेश टिकैत जैसे लोगों के बहकावे में आ गए हैं जो देर-सबेर इसका राजनीतिक लाभ उठाएंगे. दलाल ने यह बातें ईटीवी भारत के रीजनल एडिटर सचिन शर्मा से बातचीत के दौरान कहीं. इस बातचीत के दौरान यह साफ समझ आया कि फिलहाल हरियाणा सरकार किसान आंदोलन के दबाव में है और इससे छुटकारा पाने के लिए छटपटा रही है. आप भी इस रोचक बातचीत को सुनिए..
SPECIAL
1. दादी का दम देखिए, प्रोफेशनल की तरह करती हैं ड्राइविंग, गैजेट्स से भी है खास लगाव, CM ने की सराहना
देवास (Dewas) की 90 साल की रेशम बाई का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें उन्हें ड्राइविंग (Driving) करते देखा जा सकता है. मुख्यमंत्री शिवराज (CM Shivraj) ने भी रेशम बाई की इस लगन की सराहना की है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
2. क्या कांग्रेस को लगता है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह छोड़ देंगे 'हाथ' ?
बुधवार को अमरिंदर सिंह ने ट्वीट के जरिये नवजोत सिंह सिद्धू से लेकर प्रियंका गांधी, राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा था. जिसपर कांग्रेस ने ऐसा बयान दिया है जिससे सवाल उठ रहा है कि क्या कांग्रेस को लगता है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह पार्टी का हाथ छोड़ देंगे. आखिर माजरा क्या है ? जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर