भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना में अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के साथ दीपावली का त्योहार मनाया. दीपावली के एक दिन पहले नरक चौदस पर सीएम हाउस में ऐसे बच्चों के लिए कार्यक्रम का आयोजिन किया गया. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह ने बच्चों के साथ गाने भी गाए और डांस भी किया. कार्यक्रम में बच्चों ने मंच पर आकर खूब मस्ती की. सीएम ने बच्चों से कहा जिंदगी में कभी हताश ना हों, आगे बढ़ें. सरकार आपके साथ है. सीएम ने बच्चों को बच्चों को मिठाई के साथ बाल आशीर्वाद योजना के तहत 5-5 हजार रुपये के चेक प्रदान किए. (cm shivraj singh chouhan celebrated diwali) (Nadiya Chale Chale Re Dhara Song MP Cm Dance) (Diwali 2022)
बच्चों ने जमकर की मस्ती: सीएम हाउस में हुए कार्यक्रम में सीएम ने कोरोना में अनाथ हुए बच्चों से कहा कि, जिंदगी को हताश नहीं होने देंगे. जिंदगी में हमेशा आगे बढेंगे. हम अपनी जिंदगी भी बनाएंगे और अपने देश को भी आगे बढ़ेंगे. सीएम ने बच्चों के बीच कई गीत भी गाए. सीएम ने बच्चों को नदिया चले-चले रे धारा, तुझको चलना होगा...गाना भी गाया. कार्यक्रम में बच्चों ने जमकर मस्ती की. बच्चों ने मंच में आकर कई गाने गाए, कविताएं सुनाई और गानों को जमकर डांस भी किया. बच्चों को डांस करते देख सीएम शिवराज सिंह चौहान भी खुद को रोक नहीं सके, सीएम ने बच्चों के साथ डांस किया.
बच्चों का सरकार रखेगी पूरा ख्याल: सीएम ने कहा कि, मेरी आवाज उन सभी बच्चों तक पहुंचे, जिन्होंने किसी ना किसी कारण अपने माता-पिता को खो दिया है. ऐसे बच्चों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. प्रदेश की सरकार उनके साथ है. ऐसे बच्चों के लिए बाल आशीर्वाद योजना शुरू की है. इसमें ऐसे सभी बच्चों को 5-5 हजार रुपए की हर माह सहयोग राशि दी जा रही है. सभी कलेक्टरों को ऐसे सभी बच्चों का ख्याल रखने के निर्देष दिए हैं. ऐसे बच्चों की महिला बाल विकास विभाग देखरेख करेगा. ऐसे बच्चे जो परिवार के साथ रह रहे हैं उनके लिए साल में एक सांस्कृतिक और खेल प्रतियोगिता कराई जाएगी. इनमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार भी दिया जाएगा. (cm shivraj singh chouhan celebrated diwali) (Nadiya Chale Chale Re Dhara Song MP Cm Dance) (Diwali 2022)