भोपाल। एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने के बाद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह बीजेपी के निशाने पर हैं. जिसके बाद बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को पाकिस्तान जाने की सलाह देते हुये उन पर अभद्र टिप्पणी की थी. जिसके बाद कांग्रेसियों ने विधायक शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की.
सोमवार को एमपी नगर थाना पहुचे कांग्रेसियों ने एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुये कहा कि भाजपा नेता अभद्र भाषा का उपयोग नहीं करें. कांग्रेस जिला अध्यक्ष रविंद्र साहू ने बताया कि बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ तीन मार्च को अभद्र टिप्पणी की और अपशब्दों का प्रयोग कर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया है.
दरअसल हुजूर सीट से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा था कि एयर स्ट्राइक पर दिग्विजय सिंह 15 साल से पाकिस्तान के नागरिक की तरह बात कर रहे हैं. उन्हें भारत की नागरिकता छोड़कर पाकिस्तान की नागरिकता ले लेनी चाहिये. इससे पहले भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक की थी, जिस पर सियासत गरमाई है.