भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 47 हो गई है. कोरोना वायरस से संक्रमित सबसे ज्यादा मरीज इंदौर में पाए गए हैं, जिसकी संख्या 27 है. वहीं इंदौर में सोमवार को सात और उज्जैन में एक नए मामले दर्ज हुए है.
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश के भोपाल में तीन, जबलपुर में आठ, ग्वालियर में दो, इंदौर में 27, शिवपुरी में दो और उज्जैन में 5 कोविड 19 के पॉजिटिव मामले दर्ज हुए हैं, वहीं 3 मरीजों की अब तक मृत्यु हुई है.
राजधानी भोपाल में वायरस के संक्रमण के कुल 111 सैंपल लिए गए. जिनमें से तीन पॉजिटिव, 86 नेगेटिव और 19 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है. वहीं तीन सैंपल को रिजेक्ट किया गया है. साथ ही सोमवार को 15 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है. हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पूरे प्रदेश में 30 मार्च को 140 सैंपल जांच के लिए गए, वहीं अब तक 1678 यात्रियों को अस्पताल के आसोलेशन में रखा गया है.