ETV Bharat / state

कमलनाथ सरकार पर सस्पेंस बरकरार, विधायकों ने किया फ्लोर टेस्ट में जीत का दावा

मध्यप्रदेश में कल बजट सत्र की शुरूआत होने जा रही है. इसी बीच जयपुर से लौटे कांग्रेस विधायकों ने फ्लोर टेस्ट में पास होने का दावा किया है.

Congress MLAs claimed to pass the floor test
विधायकों ने किया जीत का दावा
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 3:08 PM IST

Updated : Mar 15, 2020, 3:17 PM IST

भोपाल। सियासी संकट के बीच मध्यप्रदेश में कल बजट सत्र की शुरूआत होने जा रही है. राज्यपाल लालजी टंडन ने सत्र के पहले फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया है. जिसको लेकर कांग्रेस विधायकों में अलग ही कॉन्फिडेंस देखने को मिल रहा है. कांग्रेस के सभी विधायक अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

विधायकों ने किया जीत का दावा

फ्लोर टेस्ट को लेकर ही कांग्रेस विधायकों को जयपुर से वापस लाया गया है. वहीं जयपुर से वापस लौटने के बाद सभी विधायक दावा कर रहे हैं कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री कमलनाथ सीएम बने रहेंगे.

विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष जो तय करेंगे वही होगा, वहीं कुणाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. विधायक भूपेंद्र मरावा ने कहा कि पूरी तैयारी हो गई है, हम फ्लोर टेस्ट में जरूर जीतेंगे.

जबकि विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि हम पूरी तरह कॉफिडेंट हैं, जब स्पीकर कहेंगे फ्लोर टेस्ट करेंगे. जयवर्धन सिंह ने कहा कि हम फ्लोर टेस्ट में जरूर जीतेंगे. वहीं कोरोना को लेकर विधानसभा स्थगन की खबरों पर विधायक प्रदीप जायसवाल ने कहा कि हर जगह कोरोना का कहर है, जिसके चलते हर जगह विधानसभा स्थगित की जा सकती है. वहीं प्रदीप जायसवाल ने फ्लोर टेस्ट में जीत का भी दावा किया है.

इस सियासी ड्रामे के बीच जब कुछ विधायकों के बेंगलुरु में होने की बात पर जब विधायकों से पूछा गया कि वे बहुमत के लिए आंकड़े कहां से लाएंगे, जवाब में विधायकों का कहना है कि आंकड़ों का जुगाड़ कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि कल मतलब सोमवार को जब फ्लोर टेस्ट होगा तब सब साफ हो जाएगा. वहीं बीजेपी के विधायक अभी भी हरियाणा में हैं. जबकि बागी विधायक बेंगलुरु में जमे हुए हैं. इनके आने की अभी कोई खबर नहीं है.

भोपाल। सियासी संकट के बीच मध्यप्रदेश में कल बजट सत्र की शुरूआत होने जा रही है. राज्यपाल लालजी टंडन ने सत्र के पहले फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया है. जिसको लेकर कांग्रेस विधायकों में अलग ही कॉन्फिडेंस देखने को मिल रहा है. कांग्रेस के सभी विधायक अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

विधायकों ने किया जीत का दावा

फ्लोर टेस्ट को लेकर ही कांग्रेस विधायकों को जयपुर से वापस लाया गया है. वहीं जयपुर से वापस लौटने के बाद सभी विधायक दावा कर रहे हैं कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री कमलनाथ सीएम बने रहेंगे.

विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष जो तय करेंगे वही होगा, वहीं कुणाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. विधायक भूपेंद्र मरावा ने कहा कि पूरी तैयारी हो गई है, हम फ्लोर टेस्ट में जरूर जीतेंगे.

जबकि विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि हम पूरी तरह कॉफिडेंट हैं, जब स्पीकर कहेंगे फ्लोर टेस्ट करेंगे. जयवर्धन सिंह ने कहा कि हम फ्लोर टेस्ट में जरूर जीतेंगे. वहीं कोरोना को लेकर विधानसभा स्थगन की खबरों पर विधायक प्रदीप जायसवाल ने कहा कि हर जगह कोरोना का कहर है, जिसके चलते हर जगह विधानसभा स्थगित की जा सकती है. वहीं प्रदीप जायसवाल ने फ्लोर टेस्ट में जीत का भी दावा किया है.

इस सियासी ड्रामे के बीच जब कुछ विधायकों के बेंगलुरु में होने की बात पर जब विधायकों से पूछा गया कि वे बहुमत के लिए आंकड़े कहां से लाएंगे, जवाब में विधायकों का कहना है कि आंकड़ों का जुगाड़ कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि कल मतलब सोमवार को जब फ्लोर टेस्ट होगा तब सब साफ हो जाएगा. वहीं बीजेपी के विधायक अभी भी हरियाणा में हैं. जबकि बागी विधायक बेंगलुरु में जमे हुए हैं. इनके आने की अभी कोई खबर नहीं है.

Last Updated : Mar 15, 2020, 3:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.