ETV Bharat / state

Bhopal Crime News : युवती को शादी का झांसा देकर दो साल तक शारीरिक शोषण, धोखा मिलने पर कराई FIR - युवती को शादी का झांसा देकर रेप

भोपाल में एक युवती की दोस्ती तीन साल पहले उसी के मोहल्ले में रहने वाले एक युवक से हो गई. दोस्ती जल्दी ही प्रेम-प्रसंग में बदल गई और फिर वे दोनों पुराने मोहल्ले को छोड़ कर नई जगह में लिव इन रिलेशन में रहने लगे. इस दौरान युवक युवती को जल्द ही शादी कर लेने का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता रहा. पिछले दिनों उसने शादी करने से मना कर दिया तो युवती ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी. पुलिस ने रेप का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. Bhopal rape of girl, rape for two years, Cheating Pretext marriage, FIR lodged for cheating

Bhopal Crime News
दो साल तक शारीरिक शोषण धोखा मिलने पर कराई FIR
author img

By

Published : Oct 6, 2022, 3:44 PM IST

भोपाल। भोपाल के अशोका गार्डन थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि 39 वर्षीय युवती अशोका गार्डन रहती है. इससे पूर्व वो भोपाल में ही दूसरी जगह रहती थी. वहां तीन साल पहले युवती मोहल्ले में रहने वाले अरविंद नाम के युवक के संपर्क में आई. दोनों के बीच जल्द ही दोस्ती हुई. बाद में दोस्ती प्रेम- प्रसंग में तब्दील हो गई. इसी दौरान अरविंद ने युवती को शादी का झांसा दिया.

दोनों अलग धर्म से हैं : युवती ने भी जब शादी के लिए हामी भर दी तो अरविंद ने उसे लिवइन रिलेशन में साथ में रखने के लिए राजी कर लिया. साथ में रहने के दौरान दो साल तक अरविंद युवती का शारीरिक शोषण करता रहा. हालांकि दोनों अलग-अलग धर्म के हैं. इसके बाद भी अरविंद ने कहा कि दोनों के अलग-अलग धर्म के होने से उसे कोई फर्क नहीं पड़ता.

Gwalior Rape Case: तांत्रिक ने दोस्त के साथ चलती कार में किया लड़की से रेप, शराब पिलाई फिर मंदिर के पास फेंका

शादी से मना कर दिया : पिछले दिनों अचानक अरविंद के बर्ताव में बदलाव आ गया तथा वह दूरी बनाने लगा. युवती ने इस बर्ताव पर हैरानी जताते हुए जब शादी करने का दबाव डाला तो उसने मना कर दिया. युवती ने थाने जाकर मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने रेप का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. Bhopal rape of girl, rape for two years, Cheating Pretext marriage, FIR lodged for cheating

भोपाल। भोपाल के अशोका गार्डन थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि 39 वर्षीय युवती अशोका गार्डन रहती है. इससे पूर्व वो भोपाल में ही दूसरी जगह रहती थी. वहां तीन साल पहले युवती मोहल्ले में रहने वाले अरविंद नाम के युवक के संपर्क में आई. दोनों के बीच जल्द ही दोस्ती हुई. बाद में दोस्ती प्रेम- प्रसंग में तब्दील हो गई. इसी दौरान अरविंद ने युवती को शादी का झांसा दिया.

दोनों अलग धर्म से हैं : युवती ने भी जब शादी के लिए हामी भर दी तो अरविंद ने उसे लिवइन रिलेशन में साथ में रखने के लिए राजी कर लिया. साथ में रहने के दौरान दो साल तक अरविंद युवती का शारीरिक शोषण करता रहा. हालांकि दोनों अलग-अलग धर्म के हैं. इसके बाद भी अरविंद ने कहा कि दोनों के अलग-अलग धर्म के होने से उसे कोई फर्क नहीं पड़ता.

Gwalior Rape Case: तांत्रिक ने दोस्त के साथ चलती कार में किया लड़की से रेप, शराब पिलाई फिर मंदिर के पास फेंका

शादी से मना कर दिया : पिछले दिनों अचानक अरविंद के बर्ताव में बदलाव आ गया तथा वह दूरी बनाने लगा. युवती ने इस बर्ताव पर हैरानी जताते हुए जब शादी करने का दबाव डाला तो उसने मना कर दिया. युवती ने थाने जाकर मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने रेप का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. Bhopal rape of girl, rape for two years, Cheating Pretext marriage, FIR lodged for cheating

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.