भोपाल। भोपाल के अशोका गार्डन थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि 39 वर्षीय युवती अशोका गार्डन रहती है. इससे पूर्व वो भोपाल में ही दूसरी जगह रहती थी. वहां तीन साल पहले युवती मोहल्ले में रहने वाले अरविंद नाम के युवक के संपर्क में आई. दोनों के बीच जल्द ही दोस्ती हुई. बाद में दोस्ती प्रेम- प्रसंग में तब्दील हो गई. इसी दौरान अरविंद ने युवती को शादी का झांसा दिया.
दोनों अलग धर्म से हैं : युवती ने भी जब शादी के लिए हामी भर दी तो अरविंद ने उसे लिवइन रिलेशन में साथ में रखने के लिए राजी कर लिया. साथ में रहने के दौरान दो साल तक अरविंद युवती का शारीरिक शोषण करता रहा. हालांकि दोनों अलग-अलग धर्म के हैं. इसके बाद भी अरविंद ने कहा कि दोनों के अलग-अलग धर्म के होने से उसे कोई फर्क नहीं पड़ता.
शादी से मना कर दिया : पिछले दिनों अचानक अरविंद के बर्ताव में बदलाव आ गया तथा वह दूरी बनाने लगा. युवती ने इस बर्ताव पर हैरानी जताते हुए जब शादी करने का दबाव डाला तो उसने मना कर दिया. युवती ने थाने जाकर मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने रेप का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. Bhopal rape of girl, rape for two years, Cheating Pretext marriage, FIR lodged for cheating