भोपाल। सायबर क्राइम पुलिस ने एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा का प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के नाम पर बच्चों से पैसे लेकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी टेलीग्राम ग्रुप पर माध्यमिक शिक्षा मण्डल के लोगो का उपयोग कर बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के प्रश्न पत्र के नाम पर छात्रों से डिजिटल पे वॉलेट पर पैसे जमा कराता था. शरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी अभी तक लगभग 600 छात्रों से 3 लाख से अधिक रुपये अपने खाते में डलवा चुका था.
भ्रमित कर बेच रहे थे पेपर: भोपाल में क्राइम पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि 04 मार्च 2023 को परीक्षा नियंत्रक माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल में लिखित शिकायत आवेदन दिया था कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित परीक्षा वर्ष 2023 दिनांक 01 मार्च 2023 से प्रारंभ हो चुकी हैं और कुछ असामाजिक तत्त्वों द्वारा माशिम का लोगो का उपयोग कर टेलीग्राम एप पर फर्जी लिंक तैयार की गई है. उस लिंक के माध्यम से मंडल की परीक्षाओं के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए जाने का दावा करते हुए छात्रों से ऐप के माध्यम से पैसों की अवैध वसूली की गई. शिकायत आवेदन में आये तथ्यों एवं प्राप्त तकनीकि जानकारी के आधार पर टेलीग्राम ग्रुप एवं डिजिटल वॉलेट के उपयोगकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा से जुड़ी ये खबरें जरूर पढ़ें... |
पेपर के लिए 500 से 600 रुपए की वसूली: उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि आरोपी कौशिक दुबे को रायसेन जिले के मंडीदीप से गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा एक अन्य आरोपी को खंडवा से अभी हिरासत में लिया गया है. इस पूरे मामले में 2 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए साइबर क्राइम की टीम रवाना की गई है. अमित कुमार ने बताया कि यह लोग ग्रुप में पुराने पेपर और सैंपल पेपर पोस्ट कर बच्चों को भ्रमित कर उनसे एक प्रश्न पत्र के नाम पर 500 से 600 रुपए डलवाते थे. जांच में यह भी सामने आया है कि शत प्रतिशत पेपर कभी नहीं मिला है. आरोपी द्वारा चलाए जा रहे टेलीग्राम ग्रुप MP BOARD HELP के नाम सभी ग्रुप को बंद करने के लिए टेलीग्राम को पत्र लिखा है