ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश: किसानों के समर्थन में सड़कों पर उतरेगी आम आदमी पार्टी

किसान आंदोलन के समर्थन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मंगलवार को सड़कों पर उतरेंगे. आम आदमी पार्टी का कहना है कि केंद्र सरकार तानाशाही पूर्वक विधेयक लागू करना चाहती है. जिसका हम विरोध करते हैं.

Aam Aadmi Party will support farmers protest
किसानों के समर्थन में सड़कों पर उतरेगी आम आदमी पार्टी
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 4:32 PM IST

भोपाल। केंद्र सरकार के किसान कानून के विरोध में किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है. मध्यप्रदेश में भी भारत बंद को लेकर आम आदमी पार्टी ने किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया है. मंगलवार को पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे.

किसानों के समर्थन में सड़कों पर उतरेगी आम आदमी पार्टी

किसान कानून को लेकर सबसे ज्यादा विरोध प्रदर्शन दिल्ली से लगे राज्यों के किसान कर रहे हैं और पिछले कई दिनों से दिल्ली की तरफ आने जाने वाले राजमार्ग पर किसानों ने अपना डेरा जमाया हुआ है. किसान बिल के खिलाफ भारत बंद को लेकर मध्यप्रदेश में भी आम आदमी पार्टी किसानों के समर्थन में मैदान में उतरने जा रही है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश महासचिव आशुतोष तिवारी का कहना है किसानों पर भारत सरकार तानाशाही पूर्वक विधेयक लागू करना चाहती है. इस बिल को लेकर राज्यसभा में भी हमारे सांसद संजय सिंह ने विरोध किया था और अभी भी हम किसान हित में भारत बंद का समर्थन करते हैं. मंगलवार को पूरे प्रदेश भर में सभी जिला इकाई सरकार के इस काले कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे.

किसान आंदोलन के समर्थन में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी किसान आंदोलन का समर्थन किया था और इस आंदोलन को सिर्फ किसानों तक ही सीमित रखने की अपील भी की थी. केजरीवाल ने कहा था कि इस आंदोलन का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए. यह किसानों की जायज मांगों को लेकर किया जा रहा आंदोलन है, जिसका आम आदमी पार्टी भी समर्थन करती है.

भोपाल। केंद्र सरकार के किसान कानून के विरोध में किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है. मध्यप्रदेश में भी भारत बंद को लेकर आम आदमी पार्टी ने किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया है. मंगलवार को पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे.

किसानों के समर्थन में सड़कों पर उतरेगी आम आदमी पार्टी

किसान कानून को लेकर सबसे ज्यादा विरोध प्रदर्शन दिल्ली से लगे राज्यों के किसान कर रहे हैं और पिछले कई दिनों से दिल्ली की तरफ आने जाने वाले राजमार्ग पर किसानों ने अपना डेरा जमाया हुआ है. किसान बिल के खिलाफ भारत बंद को लेकर मध्यप्रदेश में भी आम आदमी पार्टी किसानों के समर्थन में मैदान में उतरने जा रही है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश महासचिव आशुतोष तिवारी का कहना है किसानों पर भारत सरकार तानाशाही पूर्वक विधेयक लागू करना चाहती है. इस बिल को लेकर राज्यसभा में भी हमारे सांसद संजय सिंह ने विरोध किया था और अभी भी हम किसान हित में भारत बंद का समर्थन करते हैं. मंगलवार को पूरे प्रदेश भर में सभी जिला इकाई सरकार के इस काले कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे.

किसान आंदोलन के समर्थन में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी किसान आंदोलन का समर्थन किया था और इस आंदोलन को सिर्फ किसानों तक ही सीमित रखने की अपील भी की थी. केजरीवाल ने कहा था कि इस आंदोलन का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए. यह किसानों की जायज मांगों को लेकर किया जा रहा आंदोलन है, जिसका आम आदमी पार्टी भी समर्थन करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.