सड़क परियोजना का शिलान्यास-लोकार्पण करेंगे गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 25 अगस्त यानि आज मध्यप्रदेश में 9764 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन 35 परियोजनाओं में 1139 किलोमीटर राजमार्ग का निर्माण शामिल है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत, नरेंद्र सिंह तोमर और राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते और वीके सिंह सहित अन्य उपस्थित रहेंगे.
आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुरू
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है, राज्य में कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस सत्र में कई नए उपाय किए गए हैं. छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार 25 अगस्त से शुरू होकर शुक्रवार 28 अगस्त तक चलेगा.
प्रशांत भूषण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला
दो विवादित ट्वीट्स पर उच्चतम न्यायालय की अवमानना के दोषी ठहराए गए वकील प्रशांत भूषण ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है. 20 अगस्त को कोर्ट ने भूषण को ट्वीट्स पर बिना शर्त माफी मांगने के लिए 24 अगस्त तक का समय दिया था. आज इस मामले पर कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है.
कई राज्यों में बारिश की संभावना, अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, जम्मू, कश्मीर, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में आज व्यापक वर्षा होने की संभावना है. 25 -27 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी से अति बारिश का खतरा है. पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी भारी वर्षा हो सकती है. उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 25 और 26 अगस्त को कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है.
आज पूरे देश में मनाई जाएगी राधाअष्टमी
आज पूरे देश में राधाअष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा, कृष्ण जन्माष्टमी के पंद्रह दिन बाद राधाअष्टमी का त्योहार मनाया जाता है. ये व्रत चंद्रोदय व्यापिनी अष्टमी में करने का विधान है. इसलिए 25 अगस्त को एक बजकर 58 मिनट पर सप्तमी तिथि समाप्त हो रही है. इसके बाद अष्टमी तिथि आरम्भ हो रही है, जो 26 अगस्त को दिन के 10 बजकर 28 मिनट तक ही विद्यमान रहेगी.
हिमाचल में 25 अगस्त से होंगी TET परीक्षाएं, तैयारियां पूरी
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए बोर्ड द्वारा पूर्व में निर्धारित टेट की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था, लेकिन बोर्ड द्वारा अब परीक्षा के लिए पुनः निर्धारित शेड्यूल के अनुसार जेबीटी और शास्त्री टेट परीक्षा 25 अगस्त यानी आज आयोजित की जा रही है.
बिहार में आज से शुरू होगा बसों का परिचालन
बिहार में मंगलवार यानि आज से बसों का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा. बसों के परिचालन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा ड्राइवर, कंडक्टर और सभी यात्रियों को मास्क पहनना जरूरी होगा.
दिल्ली में डेंगू-मलेरिया के खिलाफ आज से शुरू होगा अभियान
डेंगू-मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से नागरिकों को बचाने के लिए दिल्ली के तीनों नगर निगम आज से अभियान शुरू करने जा रहे हैं. अभियान के तहत दिल्ली के सांसद, विधायक और पार्षद नागरिकों को जागरूक करेंगे. साथ ही मच्छरजनित रोग न पनपे, इसके लिए मच्छररोधी दवाओं का छिड़काव भी किया जाएगा.
आज भारत में लॉन्च होगा Oppo A53 2020, कम कीमत में धांसू फीचर्स
चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो की ओर से हर सेगमेंट में दमदार डिवाइस लॉन्च किए गए हैं और कंपनी नया बजट फोन भारत लेकर आ रही है. Oppo A53 2020 को इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया गया है और ये फोन 25 अगस्त यानि आज भारतीय मार्केट में आ जाएगा.