ETV Bharat / state

पाकिस्तान में लॉकडाउन में फंसे 329 भारतीय बाघा सीमा के जरिए स्वदेश लौटे, 15 मध्यप्रदेश के नागरिक

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लागे लॉकडाउन की वजह से पाकिस्तान में फंसे मध्यप्रदेश के 15 नागरिकों को बाघा सीमा से वापस लाया गया है.

15 citizens reached Madhya Pradesh from Pakistan
पाकिस्तान से 15 नागरिक पहुंचे मध्यप्रदेश
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 9:08 AM IST

Updated : Jun 28, 2020, 10:23 AM IST

भोपाल। वंदे भारत मिशन के तहत लॉकडाउन में फंसे भारतीयों को स्वदेश वापस लाया जा रहा है. पाकिस्तान में फंसे 329 भारतीय नागरिकों का तीसरा जत्था कल यानी शनिवार को बाघा बार्डर के जरिए वापस भारत लौटा, जिनमें 15 नागरिक मध्यप्रदेश के हैं.

इन सभी नागरिकों के भारत वापस आने की सूचना मिलने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बाघा बॉर्डर से उन्हें वापस लाने के लिए जरूरी प्रबंध करने के निर्देश तुरंत अधिकारियों को दिए. जिसके बाद यहां से उन्हें लेने के लिए वाहन रवाना कर दिए गए. यह सभी 15 नागरिक पाकिस्तान से सकुशल भारत लौट आए हैं और देर रात यह मध्य प्रदेश भी पहुंच गए हैं. प्रदेश पहुंचने के बाद इन सभी नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जा रहा है.

अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी स्टेट कंट्रोल रूम आईसीपी केसरी ने जारी जानकारी में बताया है कि वापस लाए गए 9 नागरिकों में इंदौर की राधा कुमारी, सुनील ठाकुर, कवि कुमार,शोभावंती, प्रीति गवलानी, नंदलाल पथयानी, सरला माधवानी, गीता चंदनानी और अनिल कुमार वासानी है. इसी तरह भोपाल के 6 नागरिकों में रुक्मणी, इस्लामुद्दीन, साजिया एरम, अल फैजुद्दीन, इंशराह काजी और मोहम्मद आरेजूद्दीन शामिल हैं.

भोपाल। वंदे भारत मिशन के तहत लॉकडाउन में फंसे भारतीयों को स्वदेश वापस लाया जा रहा है. पाकिस्तान में फंसे 329 भारतीय नागरिकों का तीसरा जत्था कल यानी शनिवार को बाघा बार्डर के जरिए वापस भारत लौटा, जिनमें 15 नागरिक मध्यप्रदेश के हैं.

इन सभी नागरिकों के भारत वापस आने की सूचना मिलने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बाघा बॉर्डर से उन्हें वापस लाने के लिए जरूरी प्रबंध करने के निर्देश तुरंत अधिकारियों को दिए. जिसके बाद यहां से उन्हें लेने के लिए वाहन रवाना कर दिए गए. यह सभी 15 नागरिक पाकिस्तान से सकुशल भारत लौट आए हैं और देर रात यह मध्य प्रदेश भी पहुंच गए हैं. प्रदेश पहुंचने के बाद इन सभी नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जा रहा है.

अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी स्टेट कंट्रोल रूम आईसीपी केसरी ने जारी जानकारी में बताया है कि वापस लाए गए 9 नागरिकों में इंदौर की राधा कुमारी, सुनील ठाकुर, कवि कुमार,शोभावंती, प्रीति गवलानी, नंदलाल पथयानी, सरला माधवानी, गीता चंदनानी और अनिल कुमार वासानी है. इसी तरह भोपाल के 6 नागरिकों में रुक्मणी, इस्लामुद्दीन, साजिया एरम, अल फैजुद्दीन, इंशराह काजी और मोहम्मद आरेजूद्दीन शामिल हैं.

Last Updated : Jun 28, 2020, 10:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.