भिंड। भिंड में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां खेत में गड़े धन को खोदने गए तीन दोस्तों में दो की मौत हो गई. जबकि एक बेहोश बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक गोहद थाना क्षेत्र के बरथरा रोड रहने वाले उमेश कुशवाह, होतम कुशवाह और लक्ष्मण बाथम, तीनों मदनपुरा गड़ी के पास गड़ा धन खोजने गए थे. जिसमें उमेश कुशवाह एवं होतम कुशवाह की मौत हो गई. जबकि दोनों मृतकों के शव अलग अलग जगहों से पुलिस से बरामद किए हैं.
पुलिस ने बताया कि उमेश का शव चितौरा चम्हेनी की पुलिया के बीच और होतम का शव करवास मदनपुरा के पास घटनास्थल के नजदीक मिला है. पुलिस ऐसा अनुमान लगा रही है कि गड़ा धन मिलने के बाद तीनों में आपस में विवाद हुआ होगा. जिसके कारण यह घटना हुई है.
मौ थाना पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की बारीकी से जांच कर रही है. इसके साथ ही पुलिस बेहोश युवक लक्ष्मण बाथम के होश में आने का भी इंतजार कर रही है. ताकि घटना के विषय में और जानकारी मिल सके.