Privet University In MP। शिक्षा के क्षेत्र में मध्य प्रदेश ने नये आयाम सेट किए हैं. एजुकेशन कॉस्ट यानी विश्वविद्यालय और कॉलेजों में दूसरे राज्यों के मुकाबले मध्य प्रदेश में फीस की राशि कम है. जिसकी वजह से यहां प्रदेश के स्थानीय छात्रों के साथ-साथ अन्य राज्यों के छात्र भी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिये भारी संख्या में आते हैं. वहीं शिक्षा के साथ सुविधाओं के मामले में भी स्टेट के साथ प्राइवेट यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए भी स्टूडेंट्स रुचि दिखाने लगे. यही वजह है सभी प्रदेशों में प्राइवेट यूनिवर्सिटी की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मध्य प्रदेश में ही वर्तमान में 41 निजी विश्वविद्यालय संचालित हैं. ये आंकड़ा एक बार फिर बढ़ने जा रहा है.
जल्द मिल सकती है मंजूरी, 6 का डॉक्यूमेंटेशन पूरा: जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश में 10 और प्राइवेट यूनिवर्सिटी खुलने वाली है. जिनके आवेदन के बाद 6 प्रोजेक्ट्स लॉ ऑफ इंटेंट फेज में हैं. जिसका मतलब है कि इनके दस्तावेजों का कार्य पूरा हो चुका है और जल्द अन्य मापदंड की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद इन्हें मंजूरी मिल सकती है. वहीं अन्य चार आवेदन राज्य सरकार की प्रक्रिया के अधीन है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि मध्य प्रदेश में अगर विश्वविद्यालयों की संख्या बताएं तो वर्तमान में 68 यूनिवर्सिटी संचालित हो रही है. जिनमें 24 राज्य शासन के अधीन है. 2 केंद्रीय विश्वविद्यालय है और 1 डीम्ड यूनिवर्सिटी है. बाकी 41 प्राइवेट यूनिवर्सिटी हैं. खास बात यह है कि 10 और निजी विश्वविद्यालय शुरू होने के बाद ये आंकड़ा 77 हो जाएगा. वहीं आने वाले साल में इस बात पर भी चर्चा है कि आगामी नये सेशन में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में भी यूनिवर्सिटी कैंपस शुरू करने पर काम किया जा सकता है.
सबसे ज्यादा विश्वविद्यालय राजधानी भोपाल में: विश्वविद्यालय संचालन को लेकर एक और बात है, जिसके बारे में आप जान सकते हैं. वह यह है कि मध्यप्रदेश में शुरू होने जा रही नई प्राइवेट यूनिवर्सिटी में 10 में से 4 भोपाल में ही खुलने जा रही है. जबकि राजधानी भोपाल में पहले से ही 18 यूनिवर्सिटी हैं. जिनमें से 11 प्राइवेट हैं और इन विश्वविद्यालयों में 2 लाख से अधिक छात्र 160 से अधिक डिग्री कोर्स में पढ़ाई कर रहे हैं. जबकि दूसरे नंबर पर आर्थिक राजधानी इंदौर और संस्कारधानी जबलपुर है. इन दोनों ही जिलों में 10-10 विश्विद्यालय है.
इंदौर में 2 स्टेट और 8 प्राइवेट यूनिवर्सिटी हैं. जबकि जबलपुर में 7 स्टेट और 3 प्राइवेट विश्वविद्यालय हैं. वहीं ग्वालियर भी ज्यादा पीछे नहीं है. ग्वालियर में भी 7 विश्वविद्यालय संचालित होते हैं. जिनमे से 3 स्टेट, 3 प्राइवेट और 1 डीम्ड यूनिवर्सिटी है. ऐसे में कहा जा सकता है की एमपी की राजधानी भोपाल अब प्राइवेट यूनिवर्सिटीज का हब बन चुकी है.
एक साथ सभी यूनिवर्सिटी का लगेगा जॉब फेयर: इतने सारे स्टूडेंट्स को शिक्षा व डिग्री के साथ बेहतर नौकरी का भी अवसर मिल सके, इसके लिए इस बात पर भी काम किया जा रहा है कि जल्द ही प्रदेश में राज्य स्तर पर जॉब फेयर या प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित कराई जाएगी. जिसमें प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी के छात्र हिस्सा ले सकेंगे. ऐसे में एक ही स्थान पर उन्हें अच्छी जॉब की ऑपोर्च्युनिटी मिलने के ज्यादा चांस होंगे. इसके लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं.
(डिस्क्लेमर- इस लेख को सामान्य जानकारी के तौर पर लें. किसी भी बदलाव के लिए ईटीवी भारत जिम्मेदार नहीं है.)