भोपाल। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने सूर्य नमस्कार को लेकर आपत्ति दर्ज कराते हुए हाई कोर्ट में याचिका लगाई है. इस पर कोर्ट ने मसूद से पूछा है कि अगर सूर्य नमस्कार किसी धर्म की आराधना है, तो उसके साक्ष्य प्रस्तुत करें. वहीं मसूद अभी भी अपने बयान पर कायम है. मसूद का कहन है कि सूर्य नमस्कार मुस्लिम धर्म के लोगों को नहीं करना चाहिए. मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इसको लेकर आरिफ मसूद पर निशाना साधा और उन्हें देशद्रोही करार दिया. (congress leader arif masood on surya namaskar in mp)
क्या है सूर्य नमस्कार मामला
आजादी का अमृत महोत्सव की आधिकारिक यात्रा 12 मार्च, 2021 को शुरू हुई थी. यह यात्रा 15 अगस्त 2023 को समाप्त होगी. इसमें 75 करोड़ सूर्य नमस्कार प्रोजेक्ट संचालित किए जा रहे हैं. 29 दिसंबर 2021 को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने अधिसूचना जारी कर सभी शैक्षणिक संस्थाओं में इसके आयोजन की अनुमति दी है. यह आयोजन देश के 30 राज्यों में 30,000 से अधिक संस्थाओं में होने की उम्मीद है. इसमें विद्यार्थी शामिल होंगे. (surya namaskar project mp)
सूर्य नमस्कार पर क्या बोले आरिफ मसूद
ऐसे में इसको लेकर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कोर्ट में एक याचिका दायर की है. इस याचिका में कहा गया है कि सूर्य नमस्कार उपासना के रूप में है, जिसमें मुस्लिम छात्रों को नहीं जोड़ा जाना चाहिए. आरिफ मसूद ने याचिका में सूर्य नमस्कार को सूर्य उपासना बताया. कोर्ट ने इस पर विधायक आरिफ मसूद से साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा है. इसकी अगली सुनवाई आठ फरवरी को होनी है.
कोर्ट ने आरिफ मसूद को लगाई फटकार
कोर्ट ने मसूद को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर यह सूर्य उपासना है, तो इसके साक्ष्य प्रस्तुत किए जाएं. ऐसे में इस मामले को लेकर आरिफ मसूद ने एक बयान और जारी किया है. इसमें वह अपनी बात पर अभी भी अड़िग है. इसे हिंदू धर्म से जोड़कर कह रहे हैं. वह कह रहा है कि कोर्ट में अपना बयान आठ तारीख को दर्ज कराएंगे. (mp court reaction on arif masood)
मंत्री विश्वास सारंग ने कोर्ट के फैसले का किया स्वागत
आरिफ मसूद का बयान आते ही राजनीति भी शुरू हो गई है. बीजेपी ने आरिफ मसूद पर निशाना साधते हुए इसे धर्म की राजनीति बताया है. मध्य प्रदेश सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए आरिफ मसूद को देशद्रोही करार दिया है. (vishwas sarang statement on arif masood)
राशन माफियाओं ने गरीबों के मुंह से छीना निवाला, 700 क्विंटल गेहूं गोदामों से गायब
रामेश्वर शर्मा ने आरिफ को दी बाहर न निकलने की सलाह
मध्य प्रदेश के पूर्व प्रोटेम स्पीकर और विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी इस मसूद को घेरते हुए कहा कि जिसे सूर्य नमस्कार से परेशानी है वह बाहर निकलना छोड़ दें. कांग्रेस मुस्लिम तुष्टीकरण में अंधी हो चुकी है. श्रीराम को काल्पनिक बताने वाली कांग्रेस को भगवान सूर्य देवता से भी परेशानी हो रही है. फिलहाल यह मामला जल्द ठंडा होता नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में 8 तारीख को कोर्ट में सुनवाई है. उसके बाद ही इसमें कोई फैसला हो पाएगा.