भिंड। नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह का एक भाषण अचानक सुर्खियों में आ गया. उन्होंने मंच से सिंधिया परिवार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा राजशाही वापस लाने का प्रयास कर रही है. राजा -रानियों के नाम पर स्टेशनों के साथ ही हवाई अड्डों के नाम रखे जा रहे हैं. बीजेपी उन्हीं राजा-रानियों को स्थापित करने का काम कर रही है, जिन्होंने जनता पर जुल्म ढाया. नेता प्रतिपक्ष का यह भाषण 14 अप्रैल को लहार में आयोजित बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम का है.
ठाकुर समाज के 11 लोगों को गोलियों से भूना : नेता प्रतिपक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी और ग्वालियर के सिंधिया राजघराने को लेकर कई बातें कहीं. ये भाषण अब प्रदेश में सुर्खियों में है. डॉ. गोविंद सिंह ने सिंधिया परिवार का उदाहरण देते हुए भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है “रिदौली गांव के 11 भदौरिया ठाकुर समाज के लोग और दो जाटव समाज के लोगों को जिन्होंने अंग्रेजों का ख़ज़ाना लूट लिया था. इटावा में जाकर उन्हें एक लाइन से खड़ा करके सिंधिया ने गोली से मार डाला”.
Also Read: ये खबरें भी पढ़ें.. |
राजा-रानी को स्थापित कर रही बीजेपी : उन्होंने भाजपा पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा कि ग्वालियर का हवाई अड्डा राजमाता विजयाराजे सिंधिया के नाम पर कर दिया. पहले तो कांग्रेस की सरकार थी लेकिन अब देखें माधवराव की स्टैच्यू और हर जगह ज्योतिरादित्य का नाम. ये बीजेपी वाले राजा-महाराजाओं का राज लाना चाहते हैं. नेता प्रतिपक्ष ने भोपाल के रेलवे स्टेशन का नाम बदले जाने पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि हबीबगंज का नाम रानी कमलापति कर दिया. मतलब ढूंढ-ढूंढकर निकाल रहे हैं उनके नाम, जिनके हमने और आपने नाम कभी सुने नहीं. बीजेपी एक बार फिर उन्हीं राजा-रानी को स्थापित कर रहे हैं, जिन्होंने गरीबों पर अत्याचार किए.