ETV Bharat / state

कांग्रेस ने किया भिंड नगर पालिका का घेराव

भिंड में कांग्रेस ने नगर पालिका प्रशासन द्वारा की जा रही लापरवाहियों और भ्रष्टाचार को लेकर नगर पालिका का घेराव किया. इस दौरान नगर पालिका CMO के खिलाफ नारेबाजी की गई.

Congress did Protest in Bhind Municipality office
भिंड नगर पालिका का घेराव
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 2:02 AM IST

भिंड। शहर में लगातार नगर पालिका द्वारा की जा रही अनियमितता के चलते जगह जगह परेशानियों का माहौल बना हुआ है. जहां हर जगह सीवर प्रोजेक्ट की वजह से परेशानियां आ रही है. कई जगह तो पानी को लेकर ब्लॉकेज की स्थिति तक बन गई है. इन सभी बातों को लेकर भिंड में कांग्रेस ने नगरपालिका का घेराव किया और जमकर नगर पालिका सीएमओ के खिलाफ नारेबाजी भी की.

भिंड नगर पालिका का घेराव

‘जनता त्रस्त, अधिकारी मस्त’

कांग्रेस का कहना हाै कि लगातार भिंड नगर पालिका के पास शिकायत की है. बावजूद इसके किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हो रही. शहर की जनता पूरी तरह नगर पालिका प्रशासन के रवैया से त्रस्त हो चुका है, वहीं भ्रष्टाचार के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. लेकिन किसी तरह की कार्रवाई या ना होने से जनता हताश होती है.

बुजुर्ग महिला ने खोली भ्रष्टाचार की पोल

हंगामा चल ही रहा था कि इसी दौरान अचानक एक बुजुर्ग महिला अपनी परेशानी लेकर नगर पालिका पहुंची, उन्होंने बताया कि विकलांग है और विकलांग पेंशन के लिए आवेदन किया था, लेकिन नगरपालिका में एक महिला कर्मचारी द्वारा उनके पति से 500 रुपये की रिश्वत ले ली गई, जबकि न तो पेंशन शुरू हुई और वह पैसे भी चले गए.

सीएमओ ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

ज्ञापन लेने आए नगर पालिका सीएमओ सुरेंद्र शर्मा ने कांग्रेस की पूरी बात सुनी और उन्हें जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया. साथ ही बुजुर्ग महिला को अपने साथ ले जाकर उस कर्मचारी की पहचान कराने की बात कही. सीएमओ ने महिला को आश्वासन दिया है कि आप अपने पति को लेकर आए और उस कर्मचारी की पहचान कराएं, हम तत्काल प्रभाव से उसे सस्पेंड करने की कार्रवाई करेंगे.

राजनेताओं के दबाव में नपा प्रशासन

कांग्रेस के जिला सचिव राहुल सिंह कुशवाह ने भी नगर पालिका में भ्रष्टाचार होने के गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि नगर पालिका प्रशासन पूरी तरह स्थानीय विधायक सांसद और मंत्रियों के दबाव में काम कर रहा है. लेकिन कोई भी कुछ कहने के लिए तैयार नहीं है. यही वजह है कि जनता के काम नगर पालिका प्रशासन द्वारा पूरी तरह अनदेखी का शिकार हो रहे हैं. यदि हालात नहीं सुधरे तो इन समस्याओं को लेकर कांग्रेस आंदोलन करेगी.

भिंड। शहर में लगातार नगर पालिका द्वारा की जा रही अनियमितता के चलते जगह जगह परेशानियों का माहौल बना हुआ है. जहां हर जगह सीवर प्रोजेक्ट की वजह से परेशानियां आ रही है. कई जगह तो पानी को लेकर ब्लॉकेज की स्थिति तक बन गई है. इन सभी बातों को लेकर भिंड में कांग्रेस ने नगरपालिका का घेराव किया और जमकर नगर पालिका सीएमओ के खिलाफ नारेबाजी भी की.

भिंड नगर पालिका का घेराव

‘जनता त्रस्त, अधिकारी मस्त’

कांग्रेस का कहना हाै कि लगातार भिंड नगर पालिका के पास शिकायत की है. बावजूद इसके किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हो रही. शहर की जनता पूरी तरह नगर पालिका प्रशासन के रवैया से त्रस्त हो चुका है, वहीं भ्रष्टाचार के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. लेकिन किसी तरह की कार्रवाई या ना होने से जनता हताश होती है.

बुजुर्ग महिला ने खोली भ्रष्टाचार की पोल

हंगामा चल ही रहा था कि इसी दौरान अचानक एक बुजुर्ग महिला अपनी परेशानी लेकर नगर पालिका पहुंची, उन्होंने बताया कि विकलांग है और विकलांग पेंशन के लिए आवेदन किया था, लेकिन नगरपालिका में एक महिला कर्मचारी द्वारा उनके पति से 500 रुपये की रिश्वत ले ली गई, जबकि न तो पेंशन शुरू हुई और वह पैसे भी चले गए.

सीएमओ ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

ज्ञापन लेने आए नगर पालिका सीएमओ सुरेंद्र शर्मा ने कांग्रेस की पूरी बात सुनी और उन्हें जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया. साथ ही बुजुर्ग महिला को अपने साथ ले जाकर उस कर्मचारी की पहचान कराने की बात कही. सीएमओ ने महिला को आश्वासन दिया है कि आप अपने पति को लेकर आए और उस कर्मचारी की पहचान कराएं, हम तत्काल प्रभाव से उसे सस्पेंड करने की कार्रवाई करेंगे.

राजनेताओं के दबाव में नपा प्रशासन

कांग्रेस के जिला सचिव राहुल सिंह कुशवाह ने भी नगर पालिका में भ्रष्टाचार होने के गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि नगर पालिका प्रशासन पूरी तरह स्थानीय विधायक सांसद और मंत्रियों के दबाव में काम कर रहा है. लेकिन कोई भी कुछ कहने के लिए तैयार नहीं है. यही वजह है कि जनता के काम नगर पालिका प्रशासन द्वारा पूरी तरह अनदेखी का शिकार हो रहे हैं. यदि हालात नहीं सुधरे तो इन समस्याओं को लेकर कांग्रेस आंदोलन करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.