ETV Bharat / state

भिंड में निजी बस ऑपरेटर और ट्रैफिक आरक्षक में चले लात घूंसे, कैमरे में भी कैद हुई घटना, वजह जानकार हैरान रह जाएंगे - private bus operator and traffic constable Fight

Bhind Crime News: आपने ट्रैफिक पुलिस को चलन काटते तो कई बार देखा होगा लेकिन दबंगों से एक पीड़ित को बचाने के चक्कर में मार खाते शायद ही देखा होगा, लेकिन ये घटना भिंड मुख्यालय के बस स्टैंड के पास घटित हुई है. यहां एक शख़्स को निजी बस ऑपरेटर से बचाने के चक्कर में दबंग बस ऑपरेटर और ट्रैफिक आरक्षक के बीच भी हाथापाई हो गई.

Bhind Crime News
भिंड क्राइम न्यूज
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 9:37 AM IST

भिंड। मध्यप्रदेश में अक्सर निजी बस ऑपरेटरों की मनमानी और दबंगई की खबरें सामने आती रहती है, लेकिन भिंड ज़िले में में तो निजी बस ऑपरेटर ने ना सिर्फ एक कार सवार को मारपीट कर घायल कर दिया, बल्कि बीच बचाव करने आए ट्रैफिक आरक्षक तक से हाथापाई की है. मामले को लेकर आरोपी बस ऑपरेटर के खिलाफ पीड़ित कार सवार के साथ ही पीड़ित आरक्षक ने देहात थाना में FIR दर्ज कराई गई है.

पहले कार सवार युवक से की मारपीट: जानकारी के मुताबिक फूप इलाके के रहने वाले ब्रिजेश खैर सोमवार शाम अपने भांजे के साथ अपनी कार से ग्वालियर जा रहे थे, इसी बीच भिंड शहर के बस स्टैंड के पास स्थित सुभाष तिराहे पर उनके रिश्तेदार मिल गए जिनसे वे कार रोक कर बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान पीछे से आयी एक निजी बस के ऑपरेटर ने अचानक आ कर कार में सवार ब्रिजेश के साथ मारपीट कर दी.

पीड़ित का कहना था वह अपने रिश्तेदारों से कार रोक कर बात कर ही रहा था, तभी रामश्याम ट्रैवेल्स की बस पीछे आ गई. तभी बस ऑपरेटर संजय कुशवाह वहां आया और बिना पूछे या कहे कार की चाबी निकाल ली और मारपीट करने लगे. उन्हें यह समझाने की भी कोशिश की वह कोई सवारी नहीं भर रहा है, लेकिन वे नहीं माने और मारपीट जारी रखी. मारपीट की वजह से उसके शरीर में गम्भीर चोटें आयी हैं.

चक्काजाम में फंसी एम्बुलेंस निकालने को कहा तो आरक्षक को पीटा: वहीं इस संबंध में देहात थाना में FIR दर्ज कराने पहुंचे पीड़ित आरक्षक विशाल यादव से बात करने पर उसने बताया कि "बस स्टैंड के सुभाष तिराहे पर खड़ी एक कार की सवारी को लेकर कुछ विवाद हुआ था, मैं मौके पर पहुंचा और बस ऑपरेटर संजय को समझाया कि उसकी चाबी लेकर कार साइड में कर लो. इसके सम्बंध में मैंने पुलिस कंट्रोल रूम में भी सूचना दी, लेकिन इसी बीच आरोपी ने अपनी बस के साथ चक्काजाम कर दिया और वहां लंबा जाम लग गया. जाम में एक एम्बुलेंस फंस गई थी, जब मैंने बस ऑपरेटर से कहा कि वह एम्बुलेंस को तो निकल जाने दो, तो वह नहीं माना और गाली गलौज करने लगा. मैं उसे रोक पाता पर उसके पहले उसने हाथापाई शुरू कर दी."

Also Read:

देहात थाने में आरक्षक ने दर्ज कराई FIR: इस विवाद के समय आसपास मौजूद लोगों और अन्य पुलिसकर्मियों ने दोनों को अलग किया, वहीं पीड़ित आरक्षक ने घटना के सम्बंध में वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी और उनके कहने पर आरोपी बस ऑपरेटर के खिलाफ देहात थाना में FIR भी दर्ज करा दी है. वहीं इस घटना का वीडियो भी आसपास मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

भिंड। मध्यप्रदेश में अक्सर निजी बस ऑपरेटरों की मनमानी और दबंगई की खबरें सामने आती रहती है, लेकिन भिंड ज़िले में में तो निजी बस ऑपरेटर ने ना सिर्फ एक कार सवार को मारपीट कर घायल कर दिया, बल्कि बीच बचाव करने आए ट्रैफिक आरक्षक तक से हाथापाई की है. मामले को लेकर आरोपी बस ऑपरेटर के खिलाफ पीड़ित कार सवार के साथ ही पीड़ित आरक्षक ने देहात थाना में FIR दर्ज कराई गई है.

पहले कार सवार युवक से की मारपीट: जानकारी के मुताबिक फूप इलाके के रहने वाले ब्रिजेश खैर सोमवार शाम अपने भांजे के साथ अपनी कार से ग्वालियर जा रहे थे, इसी बीच भिंड शहर के बस स्टैंड के पास स्थित सुभाष तिराहे पर उनके रिश्तेदार मिल गए जिनसे वे कार रोक कर बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान पीछे से आयी एक निजी बस के ऑपरेटर ने अचानक आ कर कार में सवार ब्रिजेश के साथ मारपीट कर दी.

पीड़ित का कहना था वह अपने रिश्तेदारों से कार रोक कर बात कर ही रहा था, तभी रामश्याम ट्रैवेल्स की बस पीछे आ गई. तभी बस ऑपरेटर संजय कुशवाह वहां आया और बिना पूछे या कहे कार की चाबी निकाल ली और मारपीट करने लगे. उन्हें यह समझाने की भी कोशिश की वह कोई सवारी नहीं भर रहा है, लेकिन वे नहीं माने और मारपीट जारी रखी. मारपीट की वजह से उसके शरीर में गम्भीर चोटें आयी हैं.

चक्काजाम में फंसी एम्बुलेंस निकालने को कहा तो आरक्षक को पीटा: वहीं इस संबंध में देहात थाना में FIR दर्ज कराने पहुंचे पीड़ित आरक्षक विशाल यादव से बात करने पर उसने बताया कि "बस स्टैंड के सुभाष तिराहे पर खड़ी एक कार की सवारी को लेकर कुछ विवाद हुआ था, मैं मौके पर पहुंचा और बस ऑपरेटर संजय को समझाया कि उसकी चाबी लेकर कार साइड में कर लो. इसके सम्बंध में मैंने पुलिस कंट्रोल रूम में भी सूचना दी, लेकिन इसी बीच आरोपी ने अपनी बस के साथ चक्काजाम कर दिया और वहां लंबा जाम लग गया. जाम में एक एम्बुलेंस फंस गई थी, जब मैंने बस ऑपरेटर से कहा कि वह एम्बुलेंस को तो निकल जाने दो, तो वह नहीं माना और गाली गलौज करने लगा. मैं उसे रोक पाता पर उसके पहले उसने हाथापाई शुरू कर दी."

Also Read:

देहात थाने में आरक्षक ने दर्ज कराई FIR: इस विवाद के समय आसपास मौजूद लोगों और अन्य पुलिसकर्मियों ने दोनों को अलग किया, वहीं पीड़ित आरक्षक ने घटना के सम्बंध में वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी और उनके कहने पर आरोपी बस ऑपरेटर के खिलाफ देहात थाना में FIR भी दर्ज करा दी है. वहीं इस घटना का वीडियो भी आसपास मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.