भिंड। कमलनाथ सरकार की 6 माह की उपलब्धियों को लेकर बीजेपी ने एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया, जहां उन्होंने एक और कमलनाथ सरकार को झूठा और धोखेबाज बताते हुए आड़े हाथों लिया तो वहीं कुछ दिन पहले भिंड आए प्रदेश के नगरीय प्रशासन और आवास मंत्री जयवर्धन सिंह के बयानों पर भी निशाना साधा.
बीजेपी के जिलाध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर 6 माह की उपलब्धियों को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा कि कांग्रेस वचन पत्र के आधार पर अपने कामों को प्रदेश की जनता के सामने उपलब्धियां बता रही है, जो कांग्रेस का एक नाटक है. इस सरकार में 6 माह के अंदर ही कई आपराधिक वारदातें बढ़ी हैं वहीं पानी की समस्या बिजली की अघोषित कटौती जैसी समस्याओं से हाल बेहाल है. आज प्रदेश का युवा, किसान, मजदूर परेशान है.
प्रदेश के नगरीय प्रशासन और आवास मंत्री जयवर्धन सिंह के पिछली सरकार के वादे या कामों से ताल्लुक नहीं रखने के बयान पर बीजेपी जिला अध्यक्ष ने कहा कि क्या यह सरकार प्रदेश की सरकार है या कांग्रेस की क्योंकि सरकार का दायित्व वह सारे काम करना होता है, जो उसके उत्तराधिकार में आते हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष ने मोदी सरकार द्वारा किसानों को सम्मान निधि का भी मुद्दा उठाया उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों को सम्मान निधि देने का फैसला किया था, जिसके लिए मध्यप्रदेश सरकार से किसानों की सूची मांगी गई थी लेकिन कांग्रेस सरकार ने यह सूची तक केंद्र को उपलब्ध नहीं कराई. केंद्र में सरकार बनते ही नरेंद्र सिंह तोमर केंद्रीय कृषि मंत्री बने तो उन्होंने प्रधानमंत्री से मिलकर योजना में सुधार कराया और सभी किसानों को समान सम्मान निधि की श्रेणी में ले लिया गया.
इसके साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा सरकार की योजनाओं का कांग्रेस के मंत्रियों द्वारा दोबारा से भूमि पूजन और जनता में श्रेय लेने की कोशिश को लेकर भी चर्चा की साथ में मीसा बंदियों की पेंशन बंद करने के पीछे बदले की भावना का आरोप मुख्यमंत्री कमलनाथ पर लगाया है.