भिंड। जिले में रविवार का दिन एक हादसे की खबर से शुरू हुआ. ग्वालियर से यूपी के इटावा तक बने नेशनल हाईवे 719 पर हुए एक भीषण हादसे ने एक हंसता खेलता परिवार तबाह कर दिया. दरअसल, ग्वालियर के 14वीं बटालियन में ड्राइवर के पद पर पदस्थ एसएएफ जवान की कार की तेज रफ्तार यात्री बस ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एसएएफ जवान और उसकी पत्नी की मौत हो गई. वहीं, बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल भेजा है. जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ताऊ के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा था परिवारः जानकारी के अनुसार शनिवार रात को एसएएफ जवान अनिरुद्ध सिंह यादव को खबर मिली कि गृहग्राम चकरनगर में उनके ताऊ का देहांत हो गया है, सुबह अंतिम संस्कार होगा. खबर मिलने पर पूरा परिवार विचलित हो गया. रविवार सुबह अनिरुद्ध का पूरा परिवार कार से चकरनगर के लिए रवाना हुआ. साथ में पीछे ही उनके बड़े भाई का परिवार चल रहा था, जिसमें उनके कुछ रिश्तेदार भी थे. राष्ट्रीय राजमार्ग 719 पर बहुआ गांव के पास भिंड की ओर से आ रही तेज रफ्तार यात्री बस ने एसएएफ जवान की कार को सामने से टक्कर मार दी. ये भिड़ंत इतनी भीषण थी कि कार के आगे से परखच्चे उड़ गए.
SAF जवान और उनकी पत्नी की मौतः इस हादसे में SAF जवान अनिरुद्ध सिंह और उनकी पत्नी मीरा बुरी तरह घायल हुए और उनका 20 वर्षीय बेटा अभिषेक भी घायल हो गया. उसका कंधा फ्रैक्चर हुआ और 16 वर्षीय बेटी प्रीति को मामूली चोटें आई. उनके ठीक पीछे चल रहे बड़े भाई और परिजन ने तुरंत गाड़ी रोकी और उनके रेस्क्यू में जुट गई. कड़ी मशक्कत के बाद सभी को कार से निकाला, लेकिन अधिक खून बह जाने से अनिरुद्ध सिंह और पत्नी मीरा की मौत हो गई. मौके पर पुलिस भी पहुंची और सभी को एंबुलेंस के जरिए भिंड जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने घायल दंपति को मृत घोषित कर दिया और दोनों बच्चों का इलाज चल रहा है. पुलिस ने यात्री बस के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
गम में डूबा परिवारः इस घटना के बाद पूरा परिवार गम में डूबा हुआ है. रिश्तेदारों ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व उनके पिता का भी निधन हो गया था, उसके बाद हाल ही में सगे छोटे भाई की भी मौत हो गई थी. ताऊ के निधन का दुख तो था ही, लेकिन अब अनिरुद्ध और उनकी पत्नी की मौत के बाद परिवार में उनकी मां और दोनों बच्चे ही बचे हैं.
चालक की तलाश की जा रही: इस मामले में थाना प्रभारी ओमप्रकाश मिश्रा ने बताया, ''ताऊ के अंतिम संस्कार में अपने गांव जा रहे एसएएफ जवान की कार की तेज रफ्तार यात्री बस ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एसएएफ जवान व उनकी पत्नी की मौत हो गई है और बच्चों का इलाज किया जा रहा है.'' उन्होंने कहा, ''बस का कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश की जा रही है.