ETV Bharat / state

पिकअप में फसकर कटा युवती का हाथ, अस्पताल में इलाज जारी

बैतूल में शाहपुर के माचना पुल पर यात्री बस में सवार एक युवती का हाथ पिकअप वाहन की चपेट में आने से कट कर दूर जा गिरा.

girls-hand-separated-by-the-pickup-after-being-cropped
पिकअप में फंसकर कटा युवती का हाथ
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 11:48 AM IST

बैतूल। शुक्रवार शाम यात्री बस में सवार एक युवती का दायां हाथ एक पिकअप वाहन की चपेट में आने से धड़ से अलग हो गया. हादसा नेशनल हाइवे- 69 पर शाहपुर में माचना पुल हुआ. घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त कर लिया है. वहीं पिकअप चालक घटना के बाद से फरार है.

पिकअप में फंसकर कटा युवती का हाथ

कांति नाम की युवती मजदूरी के लिए अपने साथियों के साथ बस में सवार होकर बकतरा जा रही थी. जब पाढर से सवार इस युवती की बस जैसे ही नेशनल हाइवे 69 पर शाहपुर के माचना पुल पर पहुंची तो भोपाल की तरफ से आ रही एक पिकअप वाहन ने तेज रफ्तार से बस क्रॉस की. इसी दौरान खिड़की से बाहर रखा कांति का हाथ पिकअप की चपेट में आकर कट कर दूर जा गिरा.

बैतूल। शुक्रवार शाम यात्री बस में सवार एक युवती का दायां हाथ एक पिकअप वाहन की चपेट में आने से धड़ से अलग हो गया. हादसा नेशनल हाइवे- 69 पर शाहपुर में माचना पुल हुआ. घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त कर लिया है. वहीं पिकअप चालक घटना के बाद से फरार है.

पिकअप में फंसकर कटा युवती का हाथ

कांति नाम की युवती मजदूरी के लिए अपने साथियों के साथ बस में सवार होकर बकतरा जा रही थी. जब पाढर से सवार इस युवती की बस जैसे ही नेशनल हाइवे 69 पर शाहपुर के माचना पुल पर पहुंची तो भोपाल की तरफ से आ रही एक पिकअप वाहन ने तेज रफ्तार से बस क्रॉस की. इसी दौरान खिड़की से बाहर रखा कांति का हाथ पिकअप की चपेट में आकर कट कर दूर जा गिरा.

Intro:बैतुल ।। यात्री बस में सवार एक आदिवासी युवती का सीधा हाथ शुक्रवार शाम एक पिक अप वाहन की चपेट में आने से धड़ से अलग हो गया।। हादसा नेशनल हाइवे 69 पर बैतूल के शाहपुर में माचना पुल हुआ । जब बैतूल से इटारसी की तरफ जा रही यात्री बस सामने से आ रही पिक अप से क्रासिंग ले रही थी। घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त कर लिया है। पिक का चालक घटना के बाद से फरार है।Body:अक्सर यात्री वाहनों में लिखा होता है। यात्रा के दौरान शरीर का कोई भी अंग बाहर न निकाले। लेकिन इस हिदायत को दरकिनार करना इस युवती को इतना भारी पड़ा कि उसे हमेशा के लिए अपना एक हाथ खोना पड़ गया है। कांति नाम की यह युवती मजदूरी के लिए अपने साथियों के साथ बस में सवार होकर बकतरा जा रही थी। बैतूल के पाढर से सवार इस युवती की बस जैसे ही नेशनल हाइवे 69 पर शाहपुर के माचना पुल पर पहुची।भोपाल की तरफ से आ रही एक पिक अप वाहन ने तेज रफ्तार से बस क्रॉस की इसी दौरान खिड़की से बाहर रखा कांति का हाथ इस पिक अप की चपेट में आकर कट कर दूर जा गिरा। घटना के बाद बस में हड़कम्प मच गया।

बस को तुरंत शाहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहां युवती का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल भेज दिया गया है।जहां युवती का इलाज जारी है। उधर पुलिस ने बस और पिक अप वाहन को जप्त कर लिया है।पिक अप का ड्राइवर घटना के बाद वाहन छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Conclusion:के एल मालवीय बस बैतूल से बरेली की ओर जा रही थी जिसका बस क्रमांक MP 48 P 0361है। वही पिकअप इटारसी से बैतूल की ओर जा रही थी। जिसका गाड़ी क्रमांक MH 40 N 7672 है। शाहपुर माँचना नदी पर बने हुये पुल की चौड़ाई कम होने के कारण एक साथ दो वाहन नही निकाले जा सकते है लेकिन गाड़ी ड्रायवर अपनी मनमर्जी दिखाते हुये। दोनो तरफ से एक साथ गाड़ी डाल देते है। जिसके चलते हुए कल ये दिल दहलाने वाला हादसा हुआ।

बाइट -- विजय द्विवेदी ( एसआई, शाहपुर थाना )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.