बैतूल। शुक्रवार शाम यात्री बस में सवार एक युवती का दायां हाथ एक पिकअप वाहन की चपेट में आने से धड़ से अलग हो गया. हादसा नेशनल हाइवे- 69 पर शाहपुर में माचना पुल हुआ. घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त कर लिया है. वहीं पिकअप चालक घटना के बाद से फरार है.
कांति नाम की युवती मजदूरी के लिए अपने साथियों के साथ बस में सवार होकर बकतरा जा रही थी. जब पाढर से सवार इस युवती की बस जैसे ही नेशनल हाइवे 69 पर शाहपुर के माचना पुल पर पहुंची तो भोपाल की तरफ से आ रही एक पिकअप वाहन ने तेज रफ्तार से बस क्रॉस की. इसी दौरान खिड़की से बाहर रखा कांति का हाथ पिकअप की चपेट में आकर कट कर दूर जा गिरा.