ETV Bharat / state

मोर को तड़पता देख डायल-100 के ड्राइवर ने लगाया ब्रेक, मोर को लेकर अस्पताल पहुंचे पुलिसकर्मी - mp news betul peacock

मोर को तड़पता देख डायल-100 के ड्राइवर ने लगाया ब्रेक, जिसके बाद मोर को अस्पताल पहुंचाया गया

घायल अवस्था में मोर, इलाज जारी
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 8:56 PM IST

बैतूल। आम नागरिकों की सुरक्षा में लगी पुलिस ने संवेदनशीलता दिखाते हुए सड़क किनारे घायल पड़े मोर को वन परिक्षेत्र के डॉक्टर के पास ले गये, जहां उसका इलाज चल रहा है और उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. डायल-100 टीम को सड़क किनारे घायल अवस्था में मोर दिखा था.

घायल अवस्था में मोर, इलाज जारी

हादसे के वक्त बैतूल बाजार थाने में पदस्थ अंकित अग्रिहोत्री डायल 100 से जा रहे थे. इसी दौरान बघोली गांव जाते समय रास्ते में घायल अवस्था में मोर पड़ा दिखा. उन्होंने फौरन गाड़ी रुकवाकर पुलिसकर्मियों की मदद से घायल मोर को सुरक्षित उठाकर वाहन में रखवाया.

वन कर्मचारी नारायण चढ़ोकार ने बताया कि घायल मोर की उम्र लगभग 2-3 साल है, जिसके दाहिने पैर में चोट लगने की वजह से वह घायल हो गया था, जिसका इलाज वन परिक्षेत्र के डॉक्टरों के पास कराया जा रहा है. मोर के ठीक होने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

बैतूल। आम नागरिकों की सुरक्षा में लगी पुलिस ने संवेदनशीलता दिखाते हुए सड़क किनारे घायल पड़े मोर को वन परिक्षेत्र के डॉक्टर के पास ले गये, जहां उसका इलाज चल रहा है और उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. डायल-100 टीम को सड़क किनारे घायल अवस्था में मोर दिखा था.

घायल अवस्था में मोर, इलाज जारी

हादसे के वक्त बैतूल बाजार थाने में पदस्थ अंकित अग्रिहोत्री डायल 100 से जा रहे थे. इसी दौरान बघोली गांव जाते समय रास्ते में घायल अवस्था में मोर पड़ा दिखा. उन्होंने फौरन गाड़ी रुकवाकर पुलिसकर्मियों की मदद से घायल मोर को सुरक्षित उठाकर वाहन में रखवाया.

वन कर्मचारी नारायण चढ़ोकार ने बताया कि घायल मोर की उम्र लगभग 2-3 साल है, जिसके दाहिने पैर में चोट लगने की वजह से वह घायल हो गया था, जिसका इलाज वन परिक्षेत्र के डॉक्टरों के पास कराया जा रहा है. मोर के ठीक होने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

Intro:बेतुल ।।

आम नागरिकों की सुरक्षा में लगी बैतूल पुलिस का एक सहृदय चेहरा आज देखने को मिला, जब डॉयल 100 पर पदस्थ पुलिसकर्मी घायल मोर को लेकर बैतूल परिक्षेत्र कार्यालय पहुंचे और इसके पश्चात वनकर्मियों को साथ लेकर पशु चिकित्सालय में घायल मोर का उपचार कराया। घटना को लेकर बैतूल बाजार थाने में पदस्थ अंकित अग्रिहोत्री डायल 100 से जा रहे थर इसी दौरान ग्राम बघोली के रास्ते में घायल अवस्था में पड़ा हुआ मोर दिखाई दिया। चुंकि मोर राष्ट्रीय पक्षी है, इस वजह से तत्काल वाहन रूकवाकर पुलिस कर्मचारी जितेंद्र जाट और डॉयल 100 वाहन चालक नारायण बारंगे की मदद से घायल मोर को सुरक्षित उठाकर वाहन में रखा गया। Body:मोर को चलने में काफी तकलीफ हो रही थी। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए इसकी सूचना वन अधिकारियों को देने के साथ-साथ घायल मोर को परिक्षेत्र कार्यालय बैतूल पहुंचाया गया। जहां वन कर्मियों की मदद से उसे उपचार के लिए पशु चिकित्सालय भेजा गया है। वन कर्मचारी नारायण चढ़ोकार ने बताया कि घायल नर मोर की उम्र लगभग 2 से 3 वर्ष की है, जिसके सीधे पैर में चोट लगने की वजह से वह घायल हो गया, जिसका उपचार जिला चिकित्सालय में करवाया जा रहा है।Conclusion: श्री चढ़ोकार के मुताबिक मोर को फिलहाल अभिरक्षा में रखा जाएगा और उसके ठीक होने के बाद उसे उसी स्थान पर उसके जोड़े के साथ छोड़ दिया जाएगा।

बाइट -- नारायण चढ़ोकार ( वनकर्मी )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.