बैतूल। आम नागरिकों की सुरक्षा में लगी पुलिस ने संवेदनशीलता दिखाते हुए सड़क किनारे घायल पड़े मोर को वन परिक्षेत्र के डॉक्टर के पास ले गये, जहां उसका इलाज चल रहा है और उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. डायल-100 टीम को सड़क किनारे घायल अवस्था में मोर दिखा था.
हादसे के वक्त बैतूल बाजार थाने में पदस्थ अंकित अग्रिहोत्री डायल 100 से जा रहे थे. इसी दौरान बघोली गांव जाते समय रास्ते में घायल अवस्था में मोर पड़ा दिखा. उन्होंने फौरन गाड़ी रुकवाकर पुलिसकर्मियों की मदद से घायल मोर को सुरक्षित उठाकर वाहन में रखवाया.
वन कर्मचारी नारायण चढ़ोकार ने बताया कि घायल मोर की उम्र लगभग 2-3 साल है, जिसके दाहिने पैर में चोट लगने की वजह से वह घायल हो गया था, जिसका इलाज वन परिक्षेत्र के डॉक्टरों के पास कराया जा रहा है. मोर के ठीक होने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा.