बैतूल। मुलताई में शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ग्राम पंचायत मासोद के सरपंच भास्कर मगर्दे की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा हुई. जिसमें उन्होंने पंचायत के कार्यों की समीक्षा की और अच्छे कार्य करने का निर्देश भी दिया. इसके साथ ही पंचायत के कार्यों की प्रशंसा की. इस दौरान सीएम शिवराज ने जिले के प्रथम भारत माता मंदिर की भी प्रशंसा की और क्षेत्र में गौशाला का काम भी जल्द शुरु करने के निर्देश दिए.
चर्चा में सरपंच भास्कर मगर्दे ने ग्राम पंचायत की समस्याएं रखीं. जिसमें मुख्य रूप से ग्राम में महाविद्यालय बनाने की मांग रखी गई. मुख्यमंत्री ने प्रवासी मजदूरों के विषय में चर्चा की. साथ ही कोविड-19 में किए गए कामों की जानकारी ली. बैठक में जिला पंचायत सीईओ एमएल त्यागी, नरेश फाटे जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं जनपद सीईओ उपस्थित रहे.